October 10, 2024

Mahamandaleshwar Swami : जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंदजी का रतलाम आगमन, भक्तों द्वारा दयाल वाटिका में भव्य स्वागत, 22 सितंबर को प्रेरक प्रवचन और एवं 23 को होगा मंत्र दीक्षा कार्यक्रम

रतलाम,21सितम्बर (इ खबरटुडे)। राज्य अतिथि जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरीजी महाराज बुधवार शाम रतलाम आएं। दयाल वाटिका में भक्तों ने ज़ोरदार स्वागत किया। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी,एसपी अभिषेक तिवारी और प्रभु प्रेमी संघ अध्यक्ष हरीश सुरोलिया, पूर्व अध्यक्ष कैलाश व्यास ने अगवानी की। आचार्यजी प्रभु प्रेमी संघ द्वारा 22 सितंबर को आयोजित प्रेरक प्रवचन एवं 23 सितंबर को मंत्र दीक्षा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरीजी महाराज सड़क मार्ग से रतलाम पहुँचे। सैलाना रोड पर आदिवासी नृतक दल ने आकर्षक नृत्य करते हुए उनका स्वागत किया। इसके बाद स्वामी जी का भक्तों ने शंख बजाकर और महिलाओं ने मंगल कलश के साथ आरती की। दयाल वाटिका में स्वामी जी ने मोहनलाल भट्ट एवं पूर्व विधायक शिवकुमार झालानी के परिजनों से भेंट की। उन्होंने एसपी एवं कलेक्टर से रतलाम के हाल चाल पूँछे और फिर भक्तों से संवाद किया। इस दौरान निगम अध्यक्ष मनीषा मनोज शर्मा, प्रेस के अध्यक्ष मुकेश गोस्वामी समन्वय परिवार के माधव काकानी जितेंद्र वाघेला शिवराम शर्मा प्रभु प्रेमी संघ के प्रमोद राघव,अनिल झालानी मनोहर पोरवाल,केबी व्यास, रामेश्वर खंडेलवाल, नारायण लाल शर्मा, आरआर दुबे, राजाराम मोतियानी, वीडी नागर वीरेंद्र जोशी, राजेश ओझा, संजीव पाठक, नवीन भट्ट, सुनील भट्ट, सरिता सुरौलिया, सीमा प्रभु लल्लन सिह ठाकुर, संजय सोनी, मुकेश सोनी, विपिन पोरवाल आदि मोजूद रहे।

प्रचार प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंदजी के मुखारबिंद से 22 सितंबर को श्री बरबड़ हनुमान मंदिर के सामने स्थित हनुमत धाम (विधायक सभागृह) में प्रेरक प्रवचन का आयोजन होगा। 23 सितंबर को इसी परिसर में मंत्र दीक्षा का आयोजन किया गया है | प्रभु प्रेमी संघ ने गुरुभक्तों से उपस्थित रहने का आव्हान किया है ।

You may have missed