Crime news : राजस्थान के अलवर में महिला को मिली सिर तन से जुदा की धमकी
अलवर,20सितंबर(इ खबर टुडे)। राजस्थान के अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र में BJP की महिला कार्यकर्ता को ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी मिली है। लेटर में लिखा है कि तेरा भी वही हाल होगा जो उदयपुर वाले का हुआ। ‘ज्ञानवापी हमारा है, इंशा अल्लाह हमारा ही रहेगा।’ दरअसल चारुल ने 13 सितंबर को फेसबुक पर ज्ञानवापी को लेकर कोई पोस्ट डाली थी, जिस वजह से उसे धमकी भरा पत्र मिला है।
चारुल ने बताया कि जब वह सुबह बच्चों को छोड़ने के लिए नीचे आई तो उनके घर के बाहर खिड़की पर एक लिफाफा मिला। लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें धमकी भरा लेटर था, जिसमें ‘सर तन से जुदा’ करने की बात कही गई थी।
पुलिस ने बताया कि पत्र में लिखा था, ‘चारुल अग्रवाल, IIT दिल्ली वाली तू कितनी भी पढ़ी लिखी हो, लेकिन ये मत भूलना हमारे मजहब को लेकर कोई पोस्ट डालेगी तो तेरा भी वही हाल होगा जो उदयपुर वाले का हुआ। ज्ञानवापी हमारा है, इंशा अल्लाह हमारा ही रहेगा। ध्यान रख.. गुस्ताख़-ए-रसूल की एक ही सजा.. सर तन से जुदा, सर तन से जुदा… खत में 25 सितंबर तक उसकी हत्या किए जाने की धमकी देते हुए लिखा तेरे 56 टुकड़े किये जायेंगे। इस खत के बाद उसने अपने फेसबुक अकाउंट से वह पोस्ट डिलीट कर दी है।
अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि महिला को घर के गमले के पास एक पत्र मिला है। इस संबंध में FIR दर्ज कर ली गई है और बीट कांस्टेबल, थानाधिकारी को निगरानी करने के लिये कहा गया है। अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
थानाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि पत्र में महिला को उदयपुर की घटना जैसी वारदात को अंजाम देने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि पत्र में ‘गुस्ताख ए रसूल की एक सजा… सर तन से जुदा… सर तन से जुदा’ का जिक्र किया गया है. महिला ने अनुसार उन्होंने पिछले दिनों ज्ञानवापी को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी।