मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में सभी पात्र हितग्राही होंगे लाभान्वित, यदि कोई वंचित रहा तो अधिकारी दंडित किए जाएंगे ; मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दी चेतावनी
रतलाम 19 सितम्बर (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। आगामी 31 अक्टूबर तक सभी पात्र व्यक्तियों को केंद्र तथा राज्य शासन की 33 कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। यदि कोई पात्र हितग्राही लाभ प्राप्त करने से वंचित रहा तो संबंधित अधिकारी दंडित किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को रतलाम जिले के धामनोद में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर में संबोधित करते हुए कहीं। शिविर में 345 हितग्राहिंयों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया, सांसद गुमानसिंह डामोर, रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, राजेंद्रसिंह लुनेरा, महापौर प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, श्यामसुंदर शर्मा, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे तथा अन्य जनप्रतिनिधि तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिविर में उपस्थित नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जनपदों, वार्डों इत्यादि स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। अब आम जनता को सरकारी कार्यालय के द्वार तक जाने की जरूरत नहीं, बल्कि सरकार खुद आपके द्वार तक आकर आपकी समस्याओं का हल कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिविर में पीएम स्व निधि, सामाजिक सुरक्षा पीएम तथा सीएम किसान सम्मान निधि इत्यादि योजनाओं के लाभ पात्र हितग्राहियों को प्राप्त हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने वार्ड पार्षदों से भी कहा कि वे अपने वार्डों में शिविर आयोजित करवाकर अभियान के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित कराएं।
मुख्यमंत्री ने धामनोद के नागरिकों द्वारा प्रस्तुत मांगों पर कहा कि आवेदनों का परीक्षण करवाकर स्वीकृति दे दी जाएगी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कन्या पाद पूजन किया गया।
शिविर में मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत ग्राम धौंसवास के जय संतोषी माता समूह को साढे 4 लाख रूपए का बैंक लिंकेज लाभ प्रदान किया गया। इसी प्रकार ग्राम आडवाणिया के जय अंबे स्वयं सहायता समूह को 12 लाख रूपए तथा ग्राम भामट के जयदुर्गा स्वयं सहायता समूह को डेढ़ लाख रुपए का बैंक लिंकेज लाभ प्रदान किया गया। उज्जवला योजना में श्रीमती सुंदरबाई को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार कल्याणी पेंशन में ग्राम पचरंगिया की श्रीमती शिप्रा, श्रीमती राजू बाई, श्रीमती सीताबाई, व्यक्तिगत शौचालय में ग्राम पंचायत करिया के श्री नंदलाल, श्री मनोज, वृद्धावस्था पेंशन में ग्राम धौंसवास के श्री चंपालाल, श्री कन्हैयालाल लाभान्वित किए गए। पशुपालन विभाग द्वारा धामनोद के श्री कैलाश, श्री दशरथ, श्री रुकमाबाई, अशोक प्रजापत, जगदीश पाटीदार को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए।
राजस्व विभाग की धारणाधिकार योजना में ग्राम धामनोद की नंदीबाई लाभान्वित की गई। महिला बाल विकास विभाग द्वारा बालिका कुमकुम, चित्रांशी को लाभ प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में श्रीमती ज्योति, श्रीमती आयुषी लाभान्वित की गई।
उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत राहुल बघेरवाल को आभूषण व्यवसाय के लिए 10 लाख रुपए तथा किराना स्टोर के लिए नामली के दीपक कुमावत को 2 लाख रुपए का ऋण लाभ प्रदान किया गया।
पीएम स्वनिधि योजना में मनीष पाटीदार को 10 हजार रूपए, प्रियांशु परमार को 20 हजार रूपए, दीपक माली को 50 हजार रूपए का ऋण लाभ उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नगर परिषद आदि के द्वारा भी योजना लाभ प्रदान किए गए।
हैलीपेड पर आत्मीय स्वागत
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिले के धामनोद के नजदीक 8 लेन एक्सप्रेस-वे हेलीपैड आगमन पर जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया, सांसद गुमान सिंह डामोर, श्री राजेंद्रसिंह लुनेराए विधायक श्री चैतन्य काश्यप, , महापौर प्रहलाद पटेल, श्यामसुन्दर शर्मा, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, पार्षद विशाल शर्मा, बद्रीलाल चौधरी, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे आदि जनप्रतिनिधियो, अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत, अभिनंदन किया गया।