रतलाम / गोपाल गोशाला में धूमधाम से संपन हुआ सात दिवसीय भागवत कथा कार्यक्रम :देखिये वीडियो
रतलाम 18 सितंबर (इ खबर टुडे) । शहर के गोपाल गौशाला में आज रविवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा समापन हुआ। इस अवसर गोशाला परिषर में भारी सख्या में श्रद्धालु धर्म लाभ लेने पहुंचे। कथावाचक नितेश जी भारद्धाज ने भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान करते भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का बखान किया।
जानकारी के अनुसार सागर लाल जी टांक पत्नी श्रीमती शंकुतला टांक ने आयोजक स्वरूप गोपाल गोशाला में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा कर्मक्रम आयोजित किया। कथा का वाचन हाट की चौकी स्थित राधावल्लभ मंदिर के पंडित नितेश जी भारद्धाज द्वारा किया गया। कथा परिषर में सैकड़ो की सख्या में महिलाएं-पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे है।
कथा समाप्ति के बाद आयोजक सागर लाल जी टांक पत्नी श्रीमती शंकुतला टांक एवं परिवार जनो द्वारा भगवान श्री कृष्ण की आरती की गई। जिसके बाद बेंड बाजो के साथ श्रीमद् भागवत यात्रा निकाली गई। उक्त यात्रा का समापन हाट की चौकी स्थित राधावल्लभ पर विशेष पूजा अर्चना कर किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद रणजीत टांक परिवार के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। कथा के छठे दिवस पर शहर के महापौर पह्रलाद पटेल भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने सुंदर भजन प्रस्तुति थी।