October 11, 2024

Illegal arms : अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर रेड: 70 पिस्टल जब्त, अंतरराज्यीय गिरोह के 9 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन,14 सितंबर (इ खबर टुडे)। खरगोन पुलिस की टीम ने गोगांवा के ग्राम सिरगूर में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। दबिश के गैंग के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 58 पिस्टन, 12 देखी कट्टी सहित कुल 70 अवैध हथियार जप्त किए गए। इसके साथ ही हथियार बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं। बुधवार दोपहर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 25(1) आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा खरगोन जिले के थाना क्षेत्रों में अवैध हथियारों के निर्माण एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण जोन इंदौर राकेश गुप्ता व पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन तिलक सिंह द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय-विक्रय की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। सिगनूर व धुलकोट क्षेत्र के पूर्व के अवैध हथियारों के प्रकरणो में गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। जिसमें जिला सायबर सेल टीम द्वारा भी कार्य योजना के तहत पुख्ता जानकारियां एकत्रित की गई।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो थाना क्षेत्रों में भारी मात्रा में अवैध हथियार की सप्लाई की जाने वाली है। जिसके बाद जंगली एरिया होने के कारण पुलिस अधिकारियों के साथ सैकड़ो पुलिस कर्मियों को दबिश के लिए भेजा गया था। पुलिस द्वारा दबिश देकर कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 70 अवैध हथियार जब्त किए गए है। जिनमें 58 पिस्टल है और 315 बोर के 12 देशी कट्टे है। पुलिस ने दो स्थानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने की सामग्री भी जब्त की गई है। जब्त अवैध हथियार की कीमत करीब 50 लाख रुपए है। जब्त की गई सभी पिस्टल आधुनिक तरीके से बनाई गई थी। पुलिस अब इन आरोपियों से कड़ी पूछताछ में जुट गई है।


पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में एसडीओपी बड़वाह विनोद दीक्षित व एसडीओपी भीकनगांव संजू चौहान के नेतृत्व में रेड कराए जाने का निर्णय लिया गया। एसडीओपी बड़वाह को थाना भगवानपुरा के ग्राम धुलकोट व एसडीओपी भीकनगांव को थाना गोगांवा के ग्राम सिगनूर में दबिश का निर्देश दिया गया। एसडीओपी बड़वाह ने थाना भगवानपुरा, थाना बिस्टान, थाना मेनगांव, डीआरपी लाइन व सायबर सेल की टीम के सदस्यों को बुलाया। एसडीओपी भीकनगांव ने थाना भीकनगांव, थाना गोगांवा, थाना चैनपुर, महिला थाना व अजाक थाना का बल बुलाया। देर रात टीमों ने धुलकोट व सिगनूर में घेराबंदी की। कार्रवाई में चार आरोपित एसडीओपी बड़वाह व पांच आरोपी एसडीओपी भीकनगांव द्वारा गिरफ्तार किए गए। धुलकोट से 33 व सिगनूर से 37 अवैध हथियार जप्त किया गया।

You may have missed