November 23, 2024

MP Weather: मप्र के कई हिस्सों में तेज बारिश,रतलाम समेत प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल,05अगस्त(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश का मौसम बदलने लगा है। दमोह, नर्मदापुरम में झमाझम बारिश देखने को मिली। अगले 24 घंटों में प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश की संभावना बन रही है। तेज बारिश से तापमान भी गिर रहा है। दो वेदर सिस्टम के प्रभाव से पूर्वी मप्र में जोरदार बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, शहडोल, रीवा, सागर, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। अमरवाड़ा में 13, लखनादौन में 10, दमोह में 9, गाडरवाड़ा, नर्मदापुरम में 8, हनुमना, केवलारी, बीन, बुधनी, उदयगढ़ में 7, मऊगंज, बिजुरी, हर्रई, बिजाडाडी, बाडी में 6, नरसिंहपुर, निवास, बिलहरी, देवरी, कुरवाई में 5 सेमी तक पानी गिरा है।

अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग की रिपोर्ट कहती है कि रीवा, शहडोल, जबलपुर एवं सागर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी दिया है, जिसके मुताबिक सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट एवं सागर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल एवं सागर संभाग के जिलों में तथा रतलाम, देवाल, उज्जैन, शाजापुर, आगर जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि कई इलाकों में बारिश से एक बार फिर तापमान लुढ़का है। छिंदवाड़ा में 7.2 डिग्री तक पारा गिरा है। वहीं नर्मदापुरम में रात के तापमान में साढ़े तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में सबसे गर्म ग्वालियर रहा, यहां का दिन का पारा 36.9 डिग्री रहा। दमोह में 88 मिलीमीटर तो नर्मदापुरम में 77.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाले दो सिस्टम फिलहाल एक्टिव हैं। छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से एवं उसके आसपास ऊपरी भाग में चक्रवात एक्टिव है। दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इनके प्रभाव से पूर्वी मप्र के हिस्से में तेज बारिश का सिलसिला शुरू होगा। जानकारों की मानें तो मानसून ट्रफ अभी भी हिमालय में बना हुआ है, लेकिन अलग-अलग स्थानों पर बने वेदर सिस्टम के कारण नमी आ रही है, इससे प्रदेश में हल्की बारिश का दौर बना हुआ है।

You may have missed