Hearing in PIL : शाहरूख खान, एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा के खिलाफ दायर जनहित याचिका में सुनवाई आज
इंदौर,05अगस्त(इ खबर टुडे)। मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में सोमवार को फिल्म अभिनेता शाहरूख खान, क्रिकेटर एमएस धोनी, विराट कोहली, और रोहित शर्मा के खिलाफ दायर जनहित याचिका में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई पर अभिनेता शाहरूख खान की तरफ से वकील उपस्थित हुए थे। उम्मीद है कि सोमवार अन्य पक्षकारों की तरफ से वकील उपस्थित हो जाएंगे।
याचिका में कहा है कि खान, धोनी, शर्मा और कोहली जैसे लोग लाखों युवाओं के आदर्श हैं। ये आदर्श युवाओं को आनलाइन सट्टा-जुआ खेलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ये क्रिकेट और फिल्मी सितारे युवाओं को बता रहे हैं कि आनलाइन सट्टा खेलकर कैसे करोड़ों रुपये कमाए जा सकते हैं। अपने आदर्श की बात में आकर कई युवा सट्टे की लत पड़ जाते हैं और आगे जाकर आत्महत्या जैसा कदम भी उठाने को मजबूर हो चुके हैं।
याचिका में मांग की गई है कि आनलाइन सट्टे पर तुरंत रोक लगाई जाए ताकी युवाओं को रास्ते से भटकने से रोका जा सके। याचिका में यह भी कहा है कि बिहार, तेलंगाना, कर्नाटक सहित कई राज्य इस तरह के आनलाइन खेलों पर रोक लगा चुके हैं, लेकिन मप्र में अब तक ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई। याचिका एडवोकेट विनोद द्विवेदी ने दायर की है। याचिका में वे स्वयं उपस्थित होकर पैरवी कर रहे हैं।
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोगों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए 17 सितम्बर को लोक अदालत आयोजित की जाएगी। लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए इच्छुक पक्षकार एवं अधिवक्ताओं से प्री सिटिंग की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जिला उपभोक्ता आयोगों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। सभी पक्षकार और अधिवक्ताओं से आग्रह है कि वे अधिकाधिक संख्या में लोक अदालत के माध्यम से अपने विचाराधीन प्रकरणों के निराकरण में सहयोग करें।