Ratlam news : जनसुनवाई में प्राप्त हुई 71 शिकायत, निराकरण हेतु संबंधित विभाग को किया निर्देश
रतलाम,30 अगस्त (इ खबर टुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य द्वारा जनसुनवाई करते हुए 71 आवेदनों पर निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए।
जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत करते हुए मंगलसिंह राठौर ने बताया कि प्रार्थी सन् 1995 से बालक उ.मा.वि. सैलाना में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है तथा विभाग द्वारा आज दिनांक तक प्रार्थी का सेवा रिकार्ड पारित नहीं किया गया है। गत 2-3 वर्षों से वेतन निर्धारण पारित नहीं होने से समस्त प्रकार के एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे प्रार्थी मानसिक रुप से काफी परेशान है। आवेदन निराकरण हेतु संबंधित विभाग को भेजा गया है।
पिपलौदा निवासी सुमित्राबाई ने जनसुनवाई में अपने पुत्र की परेशानी सम्बन्धी आवेदन दिया जिसके निराकरण हेतु आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया गया है।
विरियाखेडी निवासी कमलाबाई खारोल ने जनसुनवाई में बताया कि प्रार्थिया द्वारा विरियाखेडी रोड स्थित सखी बाजार मार्केट में दुकान ली है। दुकान के समीप ही व्यवसाय करने वाले दुकानदार ने प्रार्थिया की दुकान के सामने विद्युत पोल लगवा दिए हैं जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जबकि पडौसी दुकानदार द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जाकर दुकान निर्मित कर नमकीन व्यापारी को दे दी गई है। आवेदन म.प्र.प.क्षे.वि.वि. कम्पनी को निराकरण हेतु भेजा गया है।