November 25, 2024

Crime news : खुदाई में मिला बेशकीमती खजाना, सोने के आभूषण, आपस में बाटने वाले सभी मजदूरों को किया गिरफ्तार

धार,28अगस्त(इ खबर टुडे)। धरती सोना उगलती है ये तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन मध्यप्रदेश के धार जिले में ये कहावत सच होती नजर आई है। यहां एक जर्जर भवन की खुदाई में मजदूरों को एक ऐसा खजाना मिला, जिससे उनकी किस्मत खुल गई। लेकिन खजाने का ये राज ज्यादा दिनों तक छिप नहीं सका और पुलिस ने खजाने के राज से पर्दा उठाते हुए खजाने को आपस में बांटने वाले मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल धार में एक जर्जर मकान की खुदाई का काम करने वाले मजदूरों को काम के दौरान सोने के आभूषणों और गिन्नियों से भरी मटकी मिली। दो अलग अलग मटकियों में मजदूरों को 100 से ज्यादा गिन्नियां और सोने की चैन मिली। एक साथ इतना बड़ा खजाना देख मजदूरों के मन में लालच जाग उठा और उन्होंने बिना मकान मालिक को बताए इसे आपस में बांट लिया। कुछ दिनों तक तो मजदूर सोना बेचकर खुशी-खुशी दिन गुजार रहे थे, लेकिन उनके बेतहाशा खर्चों ने उन्हें पुलिस के निशाने पर ला दिया।

जब मजदूरों ने खजाने के राज से पर्दा उठाया तो लोग हैरान रह गए, वहीं, उससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि जिस घर में खुदाई की जा रही थी, मकान मालिक उसी घर के दूसरे हिस्से में रह रहा था और उसे घर में खजाना मिलने की खबर तक नहीं हुई। जर्जर भवन तोड़ते समय मजदूरों को एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की सोने की 103 गिन्नियां व जेवर मिले थे, जिसे मजदूरों ने गुपचुप तरीके से आपस में बांट लिया था।

ऐसे खुला खजाने का राज
धार जिले में नालछा दरवाजा इलाके के पास चिटनीस चौक में शिवनारायण राठौड़ का मकान तोड़ने का काम चल रहा था। जिस मकान को तोड़ने का काम चल रहा था, उसी के दूसरे हिस्से में परिवार रहता है। मकान को गिराने और खुदाई का काम करीब एक महीने से चल रहा था। एक मजदूर के पास अचानक पैसे आने की खबर के बाद पुलिस को खजाने के बारे में पता चला, शक के आधार पर पुलिस ने मजदूरों के ठेकेदार सुरेश को उसके गांव से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में सुरेश ने खजाने के बारे में जानकारी दी।

पहली बार मिली थी 39 गिन्नियां
मकान में काम करने वाले ठेकेदार सुरेश ने पुलिस को बताया कि उसे पहली बार जन्माष्टमी के दिन सोने की गिन्नियां एक दीवार को तोड़ते समय मिली थी। गिन्नियां एक मिट्टी के घड़े में थी, जो कि सब्बल लगने से टूटा था। मिट्टी के घड़े से सबसे 39 गिन्नियां मिली थी, जिसे सुरेश ने सोहन और बर्मा नाम के दो अन्य मजदूरों के साथ बांटा था।

दो दिन बाद फिर से मजदूरों को दीवार की खुदाई के दौरान एक लोहे का कलश मिला, जिसमें सोने की गिन्नियां, 4 तोले की चेन और सोने का एक टुकड़ा मिला। खजाने से निकली सभी चीजों को मजदूरों ने बिना मकान मालिक को जानकारी दिए धार के दशहरा मैदान की पहाड़ी पर जाकर बांट लिया। पहली बार खजाना तीन लोगों के बीच में बांटा गया था, लेकिन दूसरी बार हिस्सेदार बढ़ गए।

You may have missed