School Closed : भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 23 अगस्त को जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित,निजी स्कुल भी बंद रहेंगे
रतलाम 22 अगस्त(इ खबरटुडे)। वर्षा के मौसम एवं भारी वर्षा की संभावना के मद्देनजर 23 अगस्त मंगलवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। अवकाश का यह आदेश सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग द्वारा आगामी दो दिनों में प्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है और सोमवार को शाम से लगातार बारिश भी हो रही है।
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा जारी आदेश के अनुसार 23 अगस्त (मंगलवार) को जिले के सभी निजी तथा शासकीय स्कूलों में नर्सरी कक्षा से लेकर कक्षा बारहवीं तक अध्यापन अवकाश घोषित किया गया है। बच्चे स्कूल नहीं आएंगे, परंतु स्टाफ पूर्ववत संस्था में उपस्थित रहेगा। जिले की आंगनबाड़ियों में भी अध्यापन अवकाश रहेगा, बच्चे नहीं आएंगे परंतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनवाड़ी आएगी।
जिले में अब तक करीब 31 इंच वर्षा दर्ज
जिले में अब तक करीब 31 इंच (787.6 मिलीमीटर) वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 27 इंच ( 677.98 मिलीमीटर) वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में गत 24 घंटो के दौरान सोमवार सुबह 8.00 बजे तक औसत 3.51 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। आलोट में 2 इंच ( 60 मिलीमीटर), जावरा में 8 मिलीमीटर, ताल में 22 मिलीमीटर, पिपलौदा में 4 मिलीमीटर, रतलाम में 4 मिलीमीटर तथा सैलाना में 1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 36 इंच ( 918.3 मिलीमीटर) है।