Tribal Demonstration : रावटी शिवगढ क्षेत्र में बनाए जा रहे निवेश क्षेत्र के विरोध में जयस का प्रदर्शन,रैली निकाली(देखिए लाइव विडीयो)
रतलाम,22 अगस्त (इ खबरटुडे)। मुंबई दिल्ली एटलेन प्रोजेक्ट के साथ शिवगढ़ रावटी जैसे आदिवासी क्षेत्रों में औद्योगिक निवेश क्षेत्र बनाया जाना स्थानीय आदिवासियों को बिलकुल भी पसन्द नहीं आ रहा है। निवेश क्षेत्र के विरोध में आज जयस के आदिवासियों ने शहर में विशाल रैली निकालकर जंगी प्रदर्शन किया। समाचार लिखे जाने तक हजारों आदिवासी स्थानीय पोलोग्राउंड में जुटे हुए थे और ज्ञापन देने के लिए कलेक्टर को बुलाए जाने की मांग कर रहे थे।
जयस द्वारा पूर्व घोषित विरोध प्रदर्शन के मुताबिक सोमवार को आसपास के आदिवासी गांवों से बडी संख्या में आदिवासी युवक रतलाम में जुटे। रतलाम में आदिवासी युवक अलग अलग रैलियां बनाकर पंहुचे और बाद में शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकालकर समस्त प्रदर्शनकारी पोलोग्राउंड पंहुचे। पोलोग्राउंड में जयस नेताओं ने निवेश क्षेत्र बनाए जाने का जमकर विरोध किया और इस योजना को निरस्त करने की मांग की। आदिवासी नेताओं ने शासन प्रशासन को साफ चेतावनी दी है कि आदिवासी क्षेत्र के जल जंगल और जमीन का मालिक सिर्फ आदिवासी है। बिना उसकी इच्छा के शासन प्रशासन एक इंच जमीन नहीं ले सकता। उल्लेखनीय है कि निवेश क्षेत्र पूरी तरह से शासकीय बंजर भूमि पर बनाया जाना है,लेकिन इसके बाद भी जयस द्वारा इसका जमकर विरोध किया जा रहा है।
समाचार लिखे जाने तक आदिवासी नेता प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। निवेश क्षेत्र को निरस्त किए जाने की मांग का ज्ञापन देने के लिए प्रदर्शनकारी कलेक्टर को बुलाने पर अडे हुए थे।
जयस के प्रदर्शन को देखते हुए शहर में भारी पुलिस बन्दोबस्त किया गया है। प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन के पहले ही शहर में धारा 144 लागू कर दी थी। पूरे पोलोग्राउंड और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।