Online Fraud : बेटे ने अपने ही बाप को लगाया चूना,बाप के बैैंक खाते से उडाए 10 लाख,धोखधडी का प्रकरण दर्ज
रतलाम,16 अगस्त (इ खबरटुडे)। जिले के जावरा कस्बे में बेटे द्वारा अपने ही पिता के साथ धोखाधडी किए जाने का रोचक मामला सामने आया है। आरोपी बेटे ने अपने मोबाइल में पेटीएम जैसे पेमेन्ट एप डाउनलोड करके पिता के बैैंक खाते से करीब दस लाख रु.उडा लिए। पिता को जब बैैंक खाते से रुपए उडा लिए जाने की जानकारी मिली तो पिता ने पुत्र के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जावरा की जनता कालोनी निवासी फरीद हुसैन पिता बाबू खां 57 के बैैंक खाते से लगभग दस लाख रु. अन्य बैैंक खातों में ट्रांसफर किए गए। जब फरीद हुसैन को अपने बैैंक खाते से रुपए ट्रांसफर होने की जानकारी मिली तो उन्होने बैैंक खाते के डिटेल चैक किए। उन्हे पता चला कि उन्ही के बेटे अरबाज पिता फरीद खान 21 ने अपने मोबाइल में पेटीएम,गूगल पे और फोन पे जैसे पेमेन्ट एप की मदद से अपने पिता के बेंक खाते से रुपए ट्रांसफर किए थे। पिता के बैैंक खाते से राशि उडाने के बाद आरोपी अरबाज ने अपने मोबाइल से पेमेन्ट एप अनइंस्टाल कर दिए।
अपने साथ हुई धोखाधडी की जानकारी मिलने पर फरियादी फरीद हुसैन ने जावरा शहर पुलिस थाने पर पूरी घटना बताई। पुलिस ने फरीद हुसैन की रिपोर्ट पर आरोपी अरबाज के विरुद्ध धोखाधडी की धारा 419 व 420 भादवि तथा आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त दोनो पिता पुत्र कुछ माह पूर्व ही अफीम तस्करी के एक प्रकरण में गिरफ्तार हुए थे और दोनो ही वर्तमान में जमानत पर छूटे हुए है।