मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव ध्वजारोहण कर, मादरे वतन हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे
रतलाम ,16 अगस्त (इ खबर टुडे)। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अखिल भारतीय मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार के आह्वान पर मंच के प्रदेश संयोजक फ़ारुख खान के निर्देशानुसार देश भर में चल रहे आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 13 से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की रतलाम जिला इकाई में आयोजित किए गए।
मदरसे में हर घर तिरंगा अभियान मनाया गया
स्थानीय आयशा सिद्दीकी मदरसे में हर घर तिरंगा अभियान मनाया गया, कार्यक्रम में बच्चियों ने तिरंगा लहराते हुए अपने देश की तरक्की एवं आपसी भाईचारे के लिए दुआ भी की। स्मरण रहे अभी कुछ ही दिन पहले कॉमनवेल्थ खेलों की स्पर्धा में भारत की मुस्लिम समाज की बेटी निखत जरीन ने स्वर्ण पदक हासिल कर अपने देश का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया है इसी तरह आगे भी हमें अपने देश के सम्मान एवं रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए।
वृद्धाश्रम में वितरित किए तिरंगे
इसी तारतम्य में स्थानीय विरियाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम में वृद्ध माताओं और बुजुर्गों को तिरंगा और मिठाई वितरित कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।
ध्वजारोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस
आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के समापन दिवस 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शहीद चौक सराय और नयापुरा पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया, साथ ही मादरे वतन हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर मिठाई वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई।
कार्यक्रम के आयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के रतलाम जिला संयोजक इलियास अहमद कुरैशी रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप जी चौधरी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सैयद अमजद अली, मंच के वरिष्ठ नेता शाहिद कुरेशी, भाजपा नेता सोमेश पालीवाल, समाजसेवी युनुस ताज रहे।
इस अवसर पर शाहिद अंसारी, जिला मीडिया प्रवक्ता शैैख अजहरउद्दीन, वजीर शैख, सोनू चौहान, महेश सोलंकी, एहसान रहमानी, सलीम जयपुरी,अकबर कुरेशी,नासिर शाह रसीद आलम, गुरुमुख शर्मा, इमरानूउदीन, शाकिर भाई कप्पू कुरैशी, सलामत शाह, अब्दुल लतीफ बख्शीया, अमन कुरैशी आदि बड़ी संख्या मे पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडीया प्रवक्ता शैख अजहरुद्दीन ने दी