National Anthem : स्वतंत्र भारत के प्रथम वन्दे मातरम गायन की स्मृति को जीवित करेगी संस्कार भारती,15 अगस्त को प्रातः साढ़े छः बजे महाराष्ट्र समाज में होगा आयोजन
रतलाम,13 अगस्त (इ खबरटुडे)। आजादी के अमृत महोत्सव में भारत की स्वतंत्रता के बाद पहली बार गाए गए राष्ट्र गीत वन्देमातरम के गायन की याद को ताजा करने के लिए संस्कार भारती द्वारा विशेष आयोजन किया जा रहा है। संस्कार भारती द्वारा 15 अगस्त को प्रात: साढे छ: बजे वन्दे मातरम का गायन किया जाएगा। संस्कार भारती ने नगर के समस्त राष्ट्रप्रेमी नागरिकों से इस विशीष्ट आयोजन में सहभागी बनने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त 1947 में भारत को मिली आजादी के पश्चात सबसे पहली बार देश के प्रख्यात शास्त्रीय गायक पं. ओंकारनाथ ठाकुर ने वन्देमातरम का गायन किया था और इसे आकाशवाणी द्वारा 15 अगस्त 1947 को प्रात: साढे छ: बजे देशभर में प्रसारित किया गया था। पं. ओंकारनाथ ठाकुर के वन्देमातरम गायन की स्मृति को जीवित करने के लिए संस्कार भारती द्वारा देशभर में 15 अगस्त के दिन प्रात: साढे छ: बजे वन्देमातरम राष्ट्र गीत की संगीतमय प्रस्तुती की जाएगी।
इसी क्रम में संस्कार भारती रतलाम की स्थानीय इकाई द्वारा 15 अगस्त को प्रात: साढे छ: बजे स्टेशन रोड स्थित महाराष्ट्र समाज भवन में वन्देमातरम का संगीतमय गायन किया जाएगा। संस्कार भारती के सचिव मिलीन्द करन्दीकर ने रतलाम के समस्त राष्ट्रप्रेमी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में इस आयोजन में उपस्थित होकर राष्ट्रगान के प्रथम गायन की स्मृति को जीवित करने के अभियान में सहभागी बने।