October 11, 2024

Ratlam news : जयन्तसेन धाम में सातवां ध्वजारोहण महोत्सव सम्पन्न/ हिंदू जागरण मंच ने विधायक काश्यप का किया सम्मान

रतलाम,12 अगस्त (इ खबर टुडे)। श्री जयन्तसेन धाम चेतन्य काश्यप जैन श्वेताम्बर तीर्थ पेढ़ी के तत्वावधान में जयन्तसेन धाम पर काश्यप परिवार द्वारा निर्मित श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय एवं श्री राजेन्द्रसूरि गुरू मंदिर का सातवां ध्वजारोहण महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव में प्रवीण बरबेटा मित्र मंडल ने श्रवण काश्यप एवं अमि काश्यप से संगीतमय पूजा विधि सम्पन्न करवाई। विधायक चेतन्य काश्यप, श्रीमती नीता काश्यप एवं मातुश्री तेजकुंवरबाई काश्यप उपस्थित रहे।

श्री मुनिसुवृत स्वामी जिनालय एवं श्री राजेन्द्रसूरि गुरू मंदिर की सप्तम वर्षगांठ पर हुए इस समारोह में साध्वी श्री प्रीति दर्शनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा ने निश्रा प्रदान की। प्रातः मुनिसुव्रत स्वामी पुजन किया गया। इसके बाद मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण हुआ। इस अवसर पर ट्रस्टी सुशील छाजेड़, राजकमल दुग्गड़, राजेन्द्र सुराना, हर्ष लुणावत, नरेन्द्र घोचा, नरेन्द्र छाजेड़, राजेन्द्र खाबिया, त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र लुणावत, नवयुवक परिषद् अध्यक्ष धर्मेन्द्र रांका, डॉ. मनोरमा चौधरी, शैलेन्द्र मानावत, भावना मानावत, अनुज छाजेड़, निर्मल लुनिया, अर्पित आंचलिया, रितेश वोरा, सिद्धार्थ जैन, प्रद्युम्न मजावदिया आदि मौजूद रहे।

विधायक चेतन्य काश्यप का किया सम्मान
रतलाम 12 अगस्त 2022। रक्षाबंधन पर्व पर जेल में बहनों को भाईयों की कलाई पर राखी बांधने की अनुमति दिलाने पर हिंदू जागरण मंच ने विधायक चेतन्य काश्यप का सम्मान किया। मंच के कार्यकर्ता बंदियों के परिजनों की खुषी व्यक्त करने षुक्रवार को विधायक चेतन्य काश्यप के कार्यालय पहुंचे थे। यहां पर इन्होने विधायक श्री काश्यप से मिलकर उनका सम्मान किया। विधायक ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि न्याय से जुडे़ हर मामले में हक की आवाज उठाई जाएगी। हमारा प्रयास रहेगा कि सही बात, समय पर सही व्यक्ति तक पहुंचे और काम हो सके।

सम्मान के दौरान मनोहर पड़ियार, राजेश कटारिया, महेश डोडियार, विनोद शर्मा, कुलदीप माहेश्वरी, कमलेश, राकेश, बलवीर सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि रक्षा बंधन पर्व पर जेल में बंद कैदियों के परिजन को, कैदी भाईयो से जेल में मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। बहनों की इस नाराजगी की जानकारी विधायक श्री काश्यप को मिलने पर उन्होने तत्काल भोपाल सीएम हाउस बात की एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्राजी को भी अवगत कराया था, जिसके पर गृह मंत्रीजी ने शीघ्र ही आदेश निकाल दिए थे।

You may have missed