November 23, 2024

Raid : नगर निगम के सहायक यंत्री के घर पर ईओडब्ल्यू का छापा, करोड़ों रुपए की संपति सहित मिली लग्जरी कारें

जबलपुर,03अगस्त(इ खबर टुडे)। नगर निगम के सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला के रतन नगर जबलपुर स्थित घर पर आज सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा है। टीम के पहुंचते ही शुक्ला के घर पर हड़कंप मच गया। सुबह अब तक की सर्च कार्रवाई में सहायक यंत्री के पास आलीशान घर, लग्जरी कारें, भूखंड सहित करोड़ों करोड़ों की संपत्ति का पता चला है।

ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि आय से अधिक मामले की शिकायत की जांच के बाद सुबह 6:00 बजे ईओडब्ल्यू जबलपुर एवं सागर की टीम द्वारा नगर निगम के सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला के घर पर सर्च कार्रवाई शुरू की गई है। अब तक की कार्रवाई में सहायक यंत्री शुक्ला के पास रतन नगर में 3900 वर्ग फीट का भूखंड, 15 वर्ग फीट पर बना आलीशान मकान, तीन लग्जरी वाहन, बैंक में जमा छह लाख 40 हजार रुपए का पता चला है। कार्रवाई जारी है।

आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो ने अपनी जांच में पाया कि सहायक यंत्री ने अपनी नौकरी के दौरान जो संपत्ति अर्जित की है वह आय से 203 % अधिक है, लिहाजा धारा 13(1) बी,13(2) 1988 संसोधित अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है। ई.ओ.डब्ल्यू एस.पी देवेंद्र सिंह के निर्देश पर निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी ने न्यायालय से सर्च वारंट लेकर टीम के साथ सर्चिंग की कार्रवाई की है।

You may have missed