Train accident : दाहोद खण्ड में बारह डिब्बे बेपटरी,मुंबई नईदिल्ली के बीच रेल यातायात बाधित,38 यात्री गाडियां निरस्त,50 से अधिक का मार्ग परिवर्तित
रतलाम,18 जुलाई (इ खबर टुडे)। रतलाम रेल मण्डल के दाहोद खण्ड में मंगल महूडी के पास बीती रात एक मालगाडी के बारह डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण नई दिल्ली मुंबई के बीच का रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नई दिल्ली मुंबई के बीच रतलाम से होकर चलने वाली करीब 38 यात्री गाडियां निरस्त कर दी गई है,जबकि करीब 53 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। यातायात को सुचारु करने के प्रयास युद्धस्तर पर किए जा रहे है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,बीती मध्य रात्रि में दाहोद(गुजरात) के मंगल महूडी स्टेशन के पास मालगाडी के बारह डिब्बे पटरी से उतर कर एक दूसरे पर चढ गए। इस दुर्घटना मे कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन रेलवे ट्रेक क्षतिग्रस्त हो गया और ओएफसी केबल भी टूट गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत एïवं बचाव स्पेशल के साथ रेल मण्डल के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पंहुच गए।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस दुर्घटना के चलते पिछले करीब सौलह घण्टों से नई दिल्ली और मुंबई के बीच का रेल यातायात बन्द पडा है। ट्रेक को ठीक करने के प्रयास युद्धस्तर पर किए जा रहे है,लेकिन यातायात के सुचारु होने में अभी कई घण्टे और लग सकते है।
रेल मार्ग बाधित होने से नई दिल्ली मुंबई के बीच रतलाम से होकर चलने वाली करीब 38 गाडियों को निरस्त कर दिया गया है,जबकि 53 गाडियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।