गुजरात में नहीं थम रहा बारिश का कहर, न्यारी बांध ओवरफ्लो, कई शहर ‘जलमग्न’
गुजरात ,13 जुलाई (इ खबरटुडे)। भारी बारिश के कारण देश के कई राज्यों में हाल बेहाल है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारी बारिश के कारण बीते 24 घंटे में 3 राज्यों में 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों की राहत मिली है। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में बारिश के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के मुताबिक तेलंगाना में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ ने अब तक 18 लोगों की जान ले ली है। वहीं दूसरी ओर कर्नाटक और असम में हजारों लोग बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में हैं। राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश हुई, जबकि कुछ अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।