November 22, 2024

मामूली कहासुनी के बाद पहलवान ने मारा ‘दांव‘, युवक की मौत

इंदौर,12 जुलाई (इ खबरटुडे)।इंदौर में एक पहलवान ने मामूली कहासुनी में एक युवक को इतना पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 12 दिन तक वह जीवन के लिए संघर्ष करता रहा, आखिर सोमवार को उसने मौत हो गई।

मामले में पुलिस ने पहले मामूली धाराओं में केस दर्ज किया था। अब प्रकरण में धारा 302 भी जोड़ी जाएगी। घटना के बाद से ही आरोपी पहलवान घर पर ताला लगाकर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

घटना 29 जून शाम को पंढरीनाथ थाना क्षेत्र स्थित कड़ावघाट में हुई। लोडिंग आटो में हम्माली का काम करने वाला शोएब पुत्र जाहिद खान उम्र 25 साल निवासी न्यू फ्रेंड्स कालोनी आटो में बैठा था। तभी आरोपी सरफराज ने उसे बुलाया। सरफराज की क्षेत्र में फर्नीचर की दुकान है और वह पहलवानी करता है।

शोएब ने नहीं सुना तो लोगों ने कहा कि पहलवान बुला रहे हैं। वह गया तो सरफराज ने कहा कि मेरी आवाज सुनाई नहीं दी क्या? इस पर शोएब और सरफराज में विवाद हुआ और झूमाझटकी हो गई। लोगों ने बीचबचाव कर शोएब को वहां से रवाना कर दिया।

शोएब थोड़ी दूर ही गया था कि सरफराज उसके पीछे-पीछे पहुंच गया और दो-तीन पहलवानी दांव लगा दिए। सिर के बल पटकने से शोएब गंभीर रूप से घायल हो गया। सरफराज उसके ऊपर बैठकर मारने लगा। बाद में शोएब को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और घटना की सूचना पुलिस को दी। सोमवार को उपचार के दौरान शोएब की मौत हो गई।

You may have missed