बीते 24 घंटे में भोपाल में हुई चार इंच वर्षा,रतलाम समेत प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 से 48 घंटे भारी ,रेड अलर्ट जारी
भोपाल,12 जुलाईइ खबर टुडे)। मानसून भले ही देर से आया, लेकिन दुरूस्त आया। भोपाल की बात करें तो राजधानी में जुलाई के महीने हो रही वर्षा ने अब तक के अपने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। सोमवार सुबह से रुक-रुककर वर्षा होती रही, जो रात भर चलती रही।वही रतलाम समेत प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 से 48 घंटे भारी बताये जा रहे है।
लगातार वर्षा के कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। वहीं कई जगहों पर निचली बस्तियों में पानी भर गया। मंगलवार सुबह जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में भोपाल में चार इंच वर्षा हुई है। मौसम विज्ञानियों ने भोपाल सहित कई जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।
विभाग ने नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा पन्नाा, दमोह, सागर, रतलाम, उज्जैन एवं देवास जिलों में भारी से अतिभारी (64.5 मिमी से 204.4 मिमी तक ) वर्षा की चेतावनी जारी की है। विज्ञानियों का कहना है कि बीते कुछ दिन इसी तरह वर्षा का सिलसिला रुक-रुक कर जारी रहेगा।
बना रहेगा इसी तरह का माहौल-
मौसम विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ विज्ञानी डा. ममता यादव ने बताया कि ओडिसा और आंध्र प्रदेश के तट पर बने कम दबाव के क्षेत्र से आ रही नमी एवं चार अन्य कारकों के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज वर्षा हो रही है।
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र एक बार तट के करीब आकर वापस समुद्र की ओर जा चुका है जिससे उसे लगातार ताकत मिल रही है, इसके चलते वर्षा का क्रम जारी है, लेकिन स्थिति में बड़ा बदलाव इस क्षेत्र के आगे बढ़ने पर निर्भर करेगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यह क्षेत्र प्रदेश की ओर आता है तो अभी तक कुछ कम वर्षा वाले उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में अच्छी बारिश होगी वहीं पहले से प्रभावित दक्षिणी हिस्सों में वर्षा और बढ़ने से समस्याएं बढ़ सकती हैं। इस क्षेत्र का रास्ता अगले दो दिनों में स्पष्ट हो जाएगा।