October 11, 2024

Election Second Phase : द्वितीय चरण के लिए मतदान सामग्री का वितरण 12 जुलाई को,जिले के 6 नगरीय निकायों में 13 जुलाई को होगा मतदान

रतलाम 11 जुलाईइ खबरटुडे)। नगरीय निकाय निर्वाचन के द्वितीय चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया 13 जुलाई को होगी। मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 12 जुलाई को किया जाएगा। मतदान सामग्री प्राप्त कर मतदान दल इसी दिन मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे और अपने मतदान केंद्रों की समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण करेंगे ।

दूसरे चरण में रतलाम जिले के छह नगरीय निकायों में मतदान की प्रक्रिया होना है। नगर पालिक निगम रतलाम में महापौर एवं 49 पार्षद पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया होगी। इसके लिए यहां 270 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। नगर पालिका परिषद जावरा में 30 पार्षद पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया होगी, जिसके लिए 65 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है । नगर परिषद नामली, नगर परिषद पिपलोदा, नगर परिषद बड़ावदा एवं नगर परिषद धामनोद में 15 -15 पार्षद पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया होगी, जहां प्रत्येक स्थान पर 15 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं । मतदान के लिए संबंधित मुख्यालय से मतदान दलों को सामग्री का वितरण 12 जुलाई को किया जाएगा।

You may have missed