November 24, 2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा के विरुद्ध कांग्रेस द्वारा आचार संहिता उल्लंघन एवं न्यायालय अवमानना की शिकायत

रतलाम,07जुलाई (इ खबर टुडे)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा द्वारा विगत दिवस रतलाम में कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट को लेकर दिए गए बयां का मामला टूल पकड़ता दिख रहा है। शहर कांग्रेस कमेटी,रतलाम ने कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार मयंक जाट की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है।

कांग्रेस ने शिकायत में कहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने रतलाम के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में श्री जाट के विरुद्ध माननीय न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण पर यह टिपण्णी की है कि अगर कोर्ट की तारीख नहीं बढ़ती तो कांग्रेस प्रत्याशी को नामांकन के बाद जेल हो जाती। न्यायलय में विचाराधीन प्रकरण पर इस प्रकार की टिपण्णी गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है। यह स्पष्ट रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इसके साथ ही यह माननीय न्यायालय की अवमानना भी है।

शहर कांग्रेस कमेटी रतलाम के ,प्रशासकीय कार्य प्रतिनिधि पीयूष बाफना ने शिकायत की जानकारी प्रेस को दी है। श्री बाफना ने अपनी शिकायत में स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा के आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन वाले वक्तव्य की सम्पूर्ण जानकारी सलंग्न की है। शहर कांग्रेस कमेटी ने समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों, मीडिया एवं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा के वक्तव्य को श्री जाट की छबि ख़राब कर चुनाव को प्रभावित करने का अवांछनीय प्रयास बताया है। कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित समस्त भाजपा नेताओं पर भी कार्यवाही की मांग जिला निर्वाचन अधिकारी से की है।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के महापौर प्रत्याक्षी मयंक जाट को निकाय चुनाव में मिल रहे अभूतपूर्व जन समर्थन से भाजपा बोखला रही है। यही वजह है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिये श्री जाट छबि ख़राब कर चुनाव को प्रभावित करने का अवांछनीय प्रयास किये जा रहे है ।कांग्रेस ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और उनके साथ मंच पर उपस्थित नेताओ के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

You may have missed