पंचायत निर्वाचन के तीसरे चरण में रतलाम, जावरा एवं पिपलोदा में होगा 8 जुलाई को मतदान
मतदान दलों का रेंडमाइजेशन निर्वाचन प्रेक्षक की उपस्थिति में हुआ
रतलाम,06 जुलाई (इ खबर टुडे)।त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन तीसरे चरण में 8 जुलाई शुक्रवार को मतदान होगा । तीसरे चरण के मतदान में रतलाम जिले के रतलाम, जावरा एवं पिपलोदा विकासखंड में प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक मतदान होगा। मतदान दलों को मतदान सामग्री प्रदान कर 7 जुलाई को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा।
पंचायत निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव की मौजूदगी में रतलाम, जावरा एवं पिपलोदा के मतदान दलों का रेंडमाइजेशन एनआईसी कक्ष में किया गया।
कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गेहलोत एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रतलाम जनपद क्षेत्र में 25 वार्ड के लिए निर्वाचन होना। यहां 97 ग्राम पंचायतों में 1709 वार्ड हैं। स्थापित मतदान केंद्रों की संख्या 343 है। रतलाम जनपद क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 192348 हैं जिनमें पुरुष 97124 , महिला 95220 एवं अन्य 4 मतदाता शामिल हैं।
जावरा जनपद क्षेत्र में 22 वार्ड के लिए निर्वाचन होना। यहां 68 ग्राम पंचायतों में 1199 वार्ड हैं। स्थापित मतदान केंद्रों की संख्या 215 है। जावरा जनपद क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 116114 हैं जिनमें पुरुष 59310 , महिला 56800 एवं अन्य 4 मतदाता शामिल हैं।
पिपलौदा जनपद क्षेत्र में 19 वार्ड के लिए निर्वाचन होना। यहां 52 ग्राम पंचायतों में 892 वार्ड हैं। स्थापित मतदान केंद्रों की संख्या 168 है। पिपलौदा जनपद क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 97068 हैं जिनमें पुरुष 49084 , महिला 47983 एवं अन्य 1 मतदाता शामिल हैं।