Case Registered : शासकीय सम्पत्ति पर प्रचार सामग्री लगाने के मामले में छ: सरपंच प्रत्याशी और एक जनपद प्रत्याशी के खिलाफ प्रकरण दर्ज
रतलाम,06 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र में शासकीय सम्पत्ति का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए करने के मामले में पुलिस ने सरपंच पद के छ: प्रत्याशियों और जनपद सदस्य के एक प्रत्याशी के विरुद्ध आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,रिंगनोद ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर चुनाव लड रहे अक्षय शर्मा,सुजानमल चौपडा,मंजूर बैग,और युसूफ खान के विरुद्ध आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन का आपराधिक मामले दर्ज किए गए है। इन सभी नेताओं के चुनावी प्रचार के पोस्टर इत्यादि शासकीय सम्पत्तियों पर लगे हुए पाए गए थे।
इसी प्रकार रिंगनोद थानान्तर्गत ग्र्राम ढोढर में जनपद पंचायत के सदस्य पद की अभ्यर्थी मीराबाई पति फकीरचंद नि.ढोढर और ढोढर ग्राम पंचायत के सरपंच पद के अभ्यर्थी जगदीश माली व राकेश चौहान के विरुद्ध भी शासकीय सम्पत्ति विरुपण अधिनियम के अलग अलग आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए है।