Crime News: टीआई पर हमला करने वाले आठ लुटेरे गिरफ्तार, वारदात में शामिल आरोपियों के अवैध मकानों पर चलेगा बुलडोजर
मंदसौर,03जुलाई(इ खबर टुडे)। मंदसौर कोतवाली के टीआई अमित सोनी पर हमला करने वाले 8 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह मंदसौर पहुंचे हैं। दरअसल करीब पांच दिन पहले मंदसौर में दो लाख रुपये की लूट की एक वारदात हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपियों की पहचान भी की गई थी। इसके बाद रात में एसपी को सूचना मिली कि जिले के गरोठ थाना क्षेत्र में लूट के आरोपी छुपे हुए हैं।
सूचना पर मंदसौर कोतवाली के टीआई अमित सोनी दल बल के साथ आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना हुए। गरोठ टीआई भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान टीआई अमित सोनी ने लूट के मुख्य आरोपी को पकड़ लिया, उसी वक्त उसके एक साथी ने पीछे से आकर सोनी के पेट में चाकू घोंप दिया। हमले के बाद आरोपी भाग निकले। हमले के तुरंत बाद टीआई को मंदसौर के एक निजी अस्पताल भेजा गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इंदौर रैफर किया गया। डॉक्टर्स ने अमित सोनी के पेट से चाकू निकाल दिया है, फिलहाल उनका इलाज जारी है।
इस मामले में पुलिस ने अब तक 8 लोगों को हिरासत में लिया है। कुछ ही आरोपी फरार हैं, जिनकी गांधी सागर डैम और उसके आसपास के जंगलों में सर्चिंग की जा रही है। पुलिस ने बदमाशों को संरक्षण देने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया है। वहीं, आरोपियों के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया जाएगा।