Terrorists arrest : गांववालों ने पुलिस को सौंपे दो खतरनाक आतंकी, एलजी ने 5 लाख रुपये के इनाम का किया ऐलान
जम्मू-कश्मीर,03जुलाई(इ खबर टुडे)। जम्मू-कश्मीर में बदलाव के साफ संकेत मिल रहे हैं। जम्मू के रियासी जिले में टुकसन गांव के लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए लश्कर-ए-तैयबा (LET) के दो हथियारबंद आतंकवादियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने ये जानकारी दी। खास बात ये है कि इन आतंकियों के पास एके-47 और ग्रेनेड जैसे खतरनाक हथियार थे, लेकिन गांव वालों ने बिना डरे इन्हें काबू में किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब पहुंची तो पता चला कि ये दोनों ‘मोस्ट वांटेड’ आतंकी हैं। इनके पास से 2 एके-47 राइफल, 7 ग्रेनेड, एक पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। ADG जम्मू जोन मुकेश सिंह ने बताया कि ये आतंकी, पुलिस और सेना द्वारा राजौरी जिले में लगातार दबाव बनाने की वजह से इस क्षेत्र में शरण लेने के पहुंचे थे।
पकड़े गए आतंकवादियों में एक राजौरी जिले का निवासी लश्कर कमांडर तालिब हुसैन शामिल है जो जिले में पिछले दिनों हुए आईईडी विस्फोटों का मास्टरमाइंड भी था। जबकि दूसरे पकड़े गए आतंकवादी की पहचान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के फैजल अहमद डार के रूप में की गई है। गांववालों की इस बहादुरी के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गांववालों को 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। वहीं पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने भी उनके लिए 2 लाख रुपये नकद इनाम की घोषणा की।
जम्मू जोन के ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा(LeT) काफी दिनों से चिनाब घाटी और राजौरी-पुंछ क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहा है। ये कुछ सदस्यं को शामिल करने में सफल भी रहा। इनसे 2 मॉड्यूल बनाये गये, जिनमें से एक उधमपुर धमाके के लिए जिम्मेदार है, जबकि दूसरा राजौरी जिले में धमाकों के लिए। इन दोनों मॉड्यूल को पिछले एक महीने में निष्क्रिय कर दिया गया, लेकिन मुख्य आतंकी तालिब हुसैन पकड़ में नहीं आ रहा था। इस बार स्थानीय लोगों की मदद से हमने उन्हें पकड़ने में कामयाबी हासिल की।