November 17, 2024

जिला पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचरण संहिता का खुला उल्लंघन

रतलाम,02 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिले में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचरण संहिता लागू की गई है,लेकिन जिला पंचायत के वार्ड क्र. 2 के भाजपा समर्थित प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचरण संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।

इ खबरटुडे को मिली जानकारी के अनुसार,जिला पंचायत के वार्ड क्र. 2 में आदर्श आचरण संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। इस वार्ड में पलसोडी,गोपालपुरा,धौसंवास शिवपुर,धमोत्तर इत्यादि गांव आते है। पंचायत चुनाव गैर राजनीतिक आधार पर होते है,इसलिए इन चुनावों में राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी नहीं होते बल्कि राजनीतिक दल अपने समर्थित प्रत्याशी घोषित करते है। आदर्श आचरण संहिता के भाग 1 के बिन्दु क्र.7 (10) में स्पष्ट किया गया है कि कोई भी प्रत्याशी किसी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के चुनाव चिन्ह का उपयोग अपनी प्रचार सामग्र्री में नहीं करेगा। लेकिन इसके बावजूद वार्ड क्र.2 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सत्यनारायण पाटीदार द्वारा भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का फुल का उपयोग अपनी प्रचार सामग्र्री में किया जा रहा है।

इ खबरटुडे को सत्यनारायण पाटीदार की चुनाव सामग्र्री के ऐसे प्रमाण मिले है,जिनमें सभी प्रचार सामग्र्री में कमल का फुल छापा गया है,जिससे कि मतदाता को यह स्पष्ट हो सके कि उक्त प्रत्याशी भाजपा समर्थित प्रत्याशी है। आदर्श आचरण संहिता के इस खुले उल्लंघन की वार्ड में हर ओर चर्चाएं है। इतना ही नहीं प्रचार के लिए सार्वजनिक स्थानों का उपयोग भी नहीं किया जा सकता,लेकिन भाजपा समर्थित प्रत्याशी द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर भी पोस्टर इत्यादि धडल्ले से लगाए गए हैैं।

You may have missed