December 26, 2024

भाजपा के महापौर प्रत्याशी श्री पटेल को जनसंपर्क में मिल रहा जनसमर्थन, वार्ड 19 के मतदाताओं ने किया भव्य स्वागत व सम्मान

PRAHLAD PTEL

रतलाम,01जुलाई(इ खबर टुडे)। भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का जनसंपर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को उनके द्वारा वार्ड 19 की पार्षद प्रत्याशी कविता चौहान के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क किया गया। वार्ड में जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता द्वारा श्री पटेल और पार्षद प्रत्याशी को जोरदार स्वागत करते हुए आशीर्वाद दिया गया।

जनसंपर्क की शुरूआत सुबह नागा महाराज आश्रम पर एकत्रीकरण से हुई। यहां से सैनिक कॉलोनी, धीरजशाह नगर गली नंबर 1 व 2 दीनदयाल नगर ई सेक्टर, जी सेक्टर, हिम्मत नगर, ओसवाल नगर, वीआईपी नगर, एफ सेक्टर, त्रिनेत्र महाकाल मंदिर पर समापन। जनसंपर्क के दौरान वार्ड के कई घरों में महापौर और पार्षद प्रत्याशी का स्वागत और सम्मान किया गया। जनसंपर्क के दौरान चुनाव सहप्रभारी जयवंत कोठारी, राजेन्द्र चौहान सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कल इन वार्डों में होगा जनसंपर्क
वार्ड-12 में कस्तूरबा नगर में मुख्य मार्ग पर शीतल जल वाली गली पर सुबह 9 बजे एकत्रिकरण होगा। तत्पश्चात राधाकृष्ण मंदिर, नितिन के घर से एमबी नगर, अजय डामोर के घर से प्रकाशजी के घर से गली नंबर 6 महेश शर्माजी, शिव हनुमान मंदिर से जैन मंदिर चौराहा, जगदालेजी की गली से, सेंट्रल प्लाजा से रोटरी गार्डन के पास से अनोखीलालजी दुबे के घर से गली नंबर 4 व 2 से होते हुए बसंत विहार गली नंबर 1 से मुख्य मार्ग होते हुए भगतजी सांकला के यहां समापन।


वार्ड 17 में रामरहीम नगर में सायं 4 बजे एकत्रीकरण पश्चात राम रहीम नगर, ईश्वर नगर मैन रोड, हम्माल कॉलोनी, नाले से मैन रोड, खेतलपुर के बाद वार्ड 11 में भाजपा कार्यालय बोधी स्कूल से प्रारंभ होकर कार्यसिद्ध भैरव मंदिर होते हुए डोंगरे नगर पानी की टंकी से होते हुए दायी तरफ जगदीश टांक की गली से मोहन नगर कुएं वाली रोड से राधा-कृष्ण मंदिर से सिंधी कॉलोनी में गुरूद्वारे होते हुए मुकेश सोनी वाली गली से हठिलेश्वर महादेव होते हुए विनोद करमचंदानी के यहां समापन होगा।

नुक्कड़ नाटक से भाजपा के पक्ष में मतदान का संदेश, महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने वार्डों में जाकर कमल के फुल की लगाई मेहंदी
नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल एवं सभी 49 वार्डों के पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश नुक्कड़ नाटक से दिया जा रहा हैं। नाटक देखने के लिए जमा लोगों में शामिल माता और बहनों को भाजपा की महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा कमल के फुल की मेहंदी लगाई गई। महिला मोर्चा ने आमजन से शहर विकास के लिए भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की।

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन वार्ड क्रक्रमांक 18, 19 एवं 20 में किया गया। उक्त वार्ड में टाटा नगर की गली नंबर 1, 5 व 7 तथा धीरजशाह नगर की गली नंबर 1 व 3 और दीनदयाल नगर क्षेत्र में आयोजित नुक्कड़ नाटक में शामिल युवाओं ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही भाजपा शासन काल में हुए विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई। साथ ही बताया कि विकास के जो कार्य शेष बचे रह गए है, उन्हे पूरा करने के लिए नगर में इस बार फिर भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल की बेदाग छवि का वर्णन करते हुए पार्षद रहते हुए उनके द्वारा वार्ड में किए गए विकास कार्यों को भी जनता तक पहुंचाया गया। नुक्कड़ नाटक में श्री पटेल ने किस प्रकार से शहर के सबसे उत्कृष्ट बगीचे का निर्माण किया है और आदर्श कम्युनिटी हॉल तैयार कर सौगात दी, यह भी बताया गया। इसके साथ उनके वार्ड की सड़क और स्वच्छता का भी उल्लेख कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की गई। इस दौरान महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष राखी व्यास, जया सोमानी, कुसुम सोलंकी, छोटी पंवार, सीमा जोशी, ज्योति सोनी, गीता शर्मा, किरण उपाध्याय, लक्ष्मी मेहता आदि मौजूद रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds