December 24, 2024

Love jihad : मोहम्मद वासिल ने महेश यादव बनकर की शादी, डेंगू के बहाने गर्भपात करवाया

rape

इंदौर,19 जून(इ खबर टुडे)। इंदौर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एमआइजी थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर केस दर्ज किया है। आरोपी ने पीड़िता का गर्भपात भी करवा दिया था। एक माह पूर्व उसके लापता होने पर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि साजिश में उसका मामा और पिता भी शामिल है।

TI अजय वर्मा के मुताबिक श्रीनगर में रहने वाली फैशन डिजाइनर युवती ने मोहम्मद वासिल उर्फ महेश यादव निवासी बंबई बाजार के खिलाफ शिकायत की है। पीड़िता ने बताया वासिल से मेरी शादी दो साल पहले हुई थी। वासिल ने मुझसे धोखे से शादी की। उसने मुझे अपना नाम महेश बताया था। कुछ वक्त पहले उसने खुद ही मुझे अपनी असलियत बताई, अब वह मुझे धोखा देकर 21 दिन पहले अजमेर का कहकर निकला और से फरार हो गया।

अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया
पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि आरोपी वासिल ने उसका गर्भपात भी कराया था। पुलिस ने जब उससे अस्पताल का नाम पूछा, तो पीड़िता ने दरगाह चौराहे पर स्थित एक नर्सिंग होम का नाम बताया। पुलिस जब वहां पहुंची तो अस्पताल से उन्हें रिकॉर्ड भी मिला। अस्पताल संचालक ने बताया कि युवती अस्पताल में डेंगू का इलाज कराने आई थी। पीड़िता पर खजराना में भी अपनी मां पर हमला करने का आरोप है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

कॉमन फ्रेंड के कहने पर रची साजिश
पीड़िता का कहना है कि एक दिन खुद वासिल ने उसने अपना असली नाम बताया। उसने कहा कि उसका असली नाम महेश नहीं है, बल्कि वासिल है और वो बंबई बाजार में रहता है। वासिल ने कहा कॉमन फ्रेंड मुस्तकीम ने ही यह साजिश रची थी।

पीड़िता बोली- मुस्तकीम को बचाने वासिल ने झूठ बोला
पीड़िता ने बताया कि ‘चार साल पहले 2018 में वह पलासिया में फैशन डिजाइन का कोर्स कर रही थी। यहां मुस्तकीम खान से मेरी पहचान हुई। मुस्तकीम ने नशीला पदार्थ देकर मेरे साथ रेप किया। तब मैंने उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज करवा दिया। इसके बाद वासिल मुझसे महेश बनकर मिला। वासिल ने मुझसे डराते हुए कहा कि मुस्तकीम से विवाद करना ठीक नहीं। मैंने डरकर उससे समझौता कर लिया, जिससे कोर्ट ने उसे बरी कर दिया।’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds