December 23, 2024

Hawala trader : हवाला कारोबारी से 50.75 लाख मिले, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया

IMG-20220613-WA0038

उज्जैन,13जून (इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। शहर के मध्य टावर के नजदीक तुलसी काम्पलेक्स में क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक शाप पर दबिश देकर हवाला कारोबार पकड़ा है। यहां से पुलिस को 50 लाख 75 हजार रूपए नकद एवं 5 नोट गिनने की मशीनें मिली है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। कारोबारी के कुल तीन ठिकानों पर पुलिस ने जांच पड़ताल की है।

क्राईम ब्रांच प्रभारी सीएसपी विनोद कुमार मीणा के अनुसार संबंधित शाप एवं उस पर चल रही संदिग्ध गतिविधियों को पुलिस काफी समय से वाच कर रही थी। सोमवार दोपहर उपरांत पुलिस ने तुलसी काम्पलेक्स में शाप पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान यहां से एक युवक को हिरासत में लिया गया है। छापे के दौरान यहां से पुलिस को 50 लाख 75 हजार रूपए नकद मिले। इसके साथ ही पुलिस को यहां से नोट गिनने की 2 बड़ी मशीनें एवं 3 छोटी मशीने भी मिली है।एक कागज पर लिखा हिसाब एवं 3-4 नोट बुक पुलिस को यहां से मिली है।

पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपी के साथ उसके दो अन्य ठिकानों पर भी जांच पड़ताल की है। आरोपी इतनी नकदी कहां से लाया और किस काम से यह बताने की स्थिति में नहीं था। पुलिस ने नकदी को अपने कब्जे में लेकर लक्की जैन नामक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान यहां आए तीन अन्य लोगों को भी पुलिस अपने साथ थाना ले गई। बताया जा रहा है कि रेड के दौरान आए एक व्यक्ति ने तो हवाला के लिए लाई गई रकम पुलिस अधिकारी को ही सौंप दी। मामले से पुलिस अपनी जांच कार्रवाई करते हुए संबंधित से जानकारी हासिल कर रही है।

-हमारी जांच कार्रवाई जारी है। वित्तीय मामला होने से इंकम टेक्स विभाग को सूचना दी गई है।
-सत्येन्द्र कुमार शुक्ल,एसएसपी,उज्जैन

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds