December 25, 2024

Candidate declared : कांग्रेस ने रतलाम छोड़ 15 महापौर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, भोपाल से विभा पटेल लड़ेंगी चुनाव

CONGRESS LOGO

भोपाल,09 जून (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने महापौर पद के 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए। तीन विधायकों (संजय शुक्‍ला-इंदौर एक, महेश परमार- तराना, सिद्धार्थ कुशवाह- सतना) को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है तो एक विधायक की पत्नी पर भरोसा जताया गया है। रतलाम नगर निगम के महापौर पद के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मंथन जारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने दिनभर निकायवार प्रभारी, स्थानीय विधायक और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने के बाद गुरुवार देर शाम उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।

कमल नाथ ने सभी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने के बाद सहमति के आधार पर उम्मीदवारों के नाम तय किए। एक-एक निकाय के प्रभारी और स्थानीय विधायकों से फीडबैक लिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव काफी अहम हैं, इसलिए पूरी ताकत से जुट जाएं। पार्टी के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं रखें।

इसके पहले कमल नाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा में कहा था कि चुनाव में सभी लोग टिकट मांगते हैं लेकिन किसी एक को मिल पाता है। हम किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि संगठन को मजबूत करने वाला फैसला करेंगे। टिकट को लेकर खींचतान पर उन्होंने कहा कि मैं 45 साल से राजनीति कर रहा हूं। सब लोग अच्छा काम करते हैं और टिकट चाहते हैं। ऐसे में कभी-कभी तनाव हो जाता है।

कांग्रेस की तरफ से मुरैना से शारदा सोलंकी, ग्वालियर से शोभा सिकरवार, सागर से निधि जैन, भोपाल से विभाग पटेल, इंदौर से संजय शुक्ला, कटनी से श्रेहा खंडेलवाल, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह अन्नु, सिंगरौली से अरविंद से चंदेल, बुरहानपुर से शहनाज अंसारी, छिंदवाड़ा से विक्रम अहाके, रीवा से अजय मिश्रा बाबा, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, देवास से कविता रमेश व्यास, खंडवा से आशा मिश्रा और उज्जैन से महेश परमार के नाम की घोषणा की गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds