December 24, 2024

Threats to bomb : खंडवा में इंटरनेट मीडिया पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केस दर्ज

police verification

खंडवा,04जून(इ खबर टुडे)। खंडवा में इंटरनेट मीडिया पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इससे जिले के पुलिस व प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। बदमाश ने स्कूल का नाम उजागर नहीं किया है। यह धमकी भरा संदेश भोपाल साइबर सेल की टीम ने ट्रेस किया है। बताया जाता है कि इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

स्कूल की बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। दरअसल मामला कुछ इस तरह से है कि एक अज्ञात युवक ने 31 मई को दोपहर एक से दो बजे के बीच इंटरनेट मीडिया पर एक मैसेज किया। उसने लिखा की वह स्कूल को बम से उड़ा देगा। साथ ही भारतीय नागरिकों को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद इस मामले को भोपाल पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए बदमाश की तलाश में जुट गई। सायबर सेल को एक्टिव कर यह पता लगाने का प्रयास किया गया है कि यह मैसेज इंटरनेट मीडिया पर कहां से पोस्ट किया गया है। कुछ ही देर में पता चला की खंडवा से किसी युवक ने यह धमकी दी है। इसके बाद इसकी जानकारी खंडवा पुलिस को दी गई। इसके बाद से स्थानीय पुलिस भी अलर्ट हो गई। इस मामले में एएसआइ जितेंद्र तिवारी ने बताया कि कोतवाली थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है।

युवक को हिरासत में लेने की चर्चा
खंडवा शहर में चर्चा है कि भोपाल क्राईम ब्रांच की एक टीम पिछले दो दिनों से खंडवा में है। उन्होने शुक्रवार को एक युवक को कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। हालांकि यह युवक कौन है और उसे किस मामले में पुलिस अपने साथ ले गई है। यह पता नहीं चल सका है। लेकिन चर्चा है कि यह वही युवक है जिसने बम से उड़ाने की धमकी दी थी। हालांकि अधिकारी स्तर से इसकी पुष्टी नहीं हो सकी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds