November 23, 2024

Ellection : नगरीय निकायों के आम निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित, रतलाम में प्रथम चरण में होगा मतदान

रतलाम,1जून(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकायों के आम निर्वाचन -2022 का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। घोषित कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई 2022 बुधवार को तथा दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई 2022 बुधवार को होगा। मतगणना प्रथम चरण के लिए 17 जुलाई रविवार को एवं द्वितीय चरण के लिए 18 जुलाई सोमवार को होगी।

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 11 जून प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। इसी दिन स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना तथा मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 18 जून रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 20 जून सोमवार को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून बुधवार रहेगी। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उन्हें निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 22 जून को किया जाएगा।

प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई बुधवार को तथा द्वितीय चरण का मतदान 13 जुलाई बुधवार को होगा। मतदान का समय प्रातः 7.00 से अपराह्न 5.00 बजे तक रहेगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा प्रथम चरण के लिए 17 जुलाई रविवार को तथा द्वितीय चरण के लिए 18 जुलाई सोमवार को प्रातः 9. 00 बजे से होगी। रतलाम में प्रथम चरण में नगर परिषद आलोट एवं ताल में मतदान 6 जुलाई बुधवार को तथा द्वितीय चरण में नगर पालिक निगम रतलाम, नगर पालिका परिषद जावरा, नगर परिषद नामली, पिपलोदा, बड़ावदा एवं धामनोद में मतदान 13 जुलाई बुधवार को होगा।

कलेक्टर सूर्यवंशी पहुंचे सीमावर्ती क्षेत्र
त्रिस्तरीय पंचायत राज निर्वाचन 2022 के अंतर्गत निर्वाचन तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण पर निकले। कलेक्टर ने बाजना जनपद पंचायत क्षेत्र में स्थित जिले के सीमावर्ती दुर्गम क्षेत्र के गांव अमरपुराकला पहुंचकर मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, एसडीएम सुश्री कृतिका भीमावद, जनपद सीईओ विजय गुप्ता, नायब तहसीलदार श्री रावत उपस्थित थे।

राजस्थान सीमा से लगे अमरपुरा कला गांव में मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मतदान केंद्र में समय पूर्व समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। परिसर में व्याप्त गंदगी की सफाई के लिए निर्देशित किया। वहां मौजूद ग्रामीणों से चर्चा की। जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर ग्राम अमरपुराकला पहुंचने के लिए कच्चे-पक्के रास्तों का इस्तेमाल किया गया। इसके पूर्व कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने रावटी में पुलिस थाना पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के साथ क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों की जानकारी प्राप्त की। इस संबंध में आवश्यक निर्देश कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को दिए गए क्षेत्र के असामाजिक तत्वों, शरारती तत्वों, चिन्हित अपराधियों के संबंध में की गई कार्रवाईयों से अवगत हुए।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने रावटी में सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्राप्त किए जा रहे नाम निर्देशन पत्र की कार्रवाई का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा मतदान केंद्रों का भी भ्रमण करते हुए स्थिति का जायजा लिया। मतदान केंद्र परिसरों में व्याप्त गंदगी पर सख्त नाराजगी व्यक्त की गई एवं सघन रूप से सफाई के लिए निर्देशित किया गया।

You may have missed