Lok Adalat : नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 मई को, जिले में 35 खण्डपीठों का गठन
रतलाम,13मई (इ खबर टुडे)। 14 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय रतलाम एवं तहसील न्यायालय जारा, सैलाना एवं आलोट में प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार गुप्ता के निर्देशन में आयोजित होने वाली लोक अदालतों के लिए 35 खण्डपीठों का गठन किया गया है।
जिला न्यायालय रतलाम के लिए गठित खण्डपीठों के लिए बनाए गए पीठासीन अधिकारियों में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय रतलाम हितेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रथम जिला न्यायाधीश संतोष कुमार गुप्ता, द्वितीय जिला न्यायाधीश अरुण कुमार खराडी, तृतीय जिला न्यायाधीश लक्ष्मण कुमार वर्मा, चतुर्थ जिला न्यायाधीश योगेन्द्र कुमार त्यागी, पंचम जिला न्यायाधीश शैलेष भद्कारिया, सप्तम जिला न्यायाधीश निलेश कुमार जिरेती, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी/प्रथम व्यवहार न्यायाधीश मयंक मोदी, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश श्री मनीष अनुरागी, षष्ठम व्यवहार न्यायाधीश द्वारका प्रसाद सूत्रकार, सप्तम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 कृष्णा अग्रवाल, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड सुश्री नेहा उपाध्याय, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड सुश्री कृतिका, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड श्रीमती ज्योति राठौर, चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड सुश्री मनदीप कौर सेहमी तथा पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय रतलाम अतुल बिल्लौरे पीठासीन अधिकारी बनाए गए हैं।
तहसील न्यायालय जावरा के लिए गठित खण्डपीठ में प्रथम जिला न्यायाधीश जावरा रुपेश शर्मा, द्वितीय जिला न्यायाधीश रविप्रकाश जैन, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती उषा तिवारी, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड जावरा अरविंद कुमार बारला, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड सूर्यपालसिंह राठौड, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड सुश्री प्रगति मित्रा, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड श्रीमती हर्षिता पीपरेवाल, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड रोहित शर्मा तथा तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड सुश्री शिखा चतुर्वेदी पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
तहसील न्यायालय आलोट के लिए गठित खण्डपीठ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार कौशिक, अतिरिक्त जिला एवं सत्र जिला न्यायाधीश महेश कुमार चौहान, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड अंशु चौहान गुप्ता, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड मृणाल मोहित, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड श्रीमती निर्मला वास्कल्ो, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड स्वास्तिक सावंत तथा प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड सुश्री मधुबाला सोलंकी नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
तहसील न्यायालय सैलाना के लिए गठित खण्डपीठ में द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड सुश्री नेहा सांवनेर, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड सुश्री श्रैया शर्मा तथा अतिरिक्त प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड अभिषेक सोनी नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।