December 25, 2024

Big disclosure/इंदौर अग्निकांड में बड़ा खुलासा: युवक ने एकतरफा प्यार में लगाई थी इमारत में आग

01_05_2021-gujarat_fire_breaks

इंदौर,07मई(इ खबर टुडे)। इंदौर के स्वर्णबाग कालोनी की इमारत में लगी आग में एक बड़ा खुलासा हुआ है। यह आग लगी नहीं लगाई गई थी। जांच के बाद सामने आया है कि संजय नामक युवक बिल्डिंग में रहने वाली एक युवती से एकतरफा प्यार करता था।

युवती ने बदला लेने के लिए आरोपी संजय ने युवती के वाहन पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी, जिसके बाद इसने भीषण रूप ले लिया और इमारत में रहने वाले सात लोगों की जान चली गई। पहले आशंका जताई जा रही थी कि मीटर में शार्ट सर्किट से लगी है, लेकिन जब पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पूरी वारदात सामने आ गई।

शनिवार तड़के इमारत में आग लगने के बाद विजय नगर पुलिस ने इस क्षेत्र के तीन डीवीआर जब्त किए। जब पुलिस, एमपीईबी, फारेंसिक टीम ने इन डीवीआर से सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो एक बड़ा खुलासा हुआ।

सीसीटीवी फुटेज में रात को दो बजकर 54 मिनट पर सफेद शर्ट पहने एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है। लड़का इमारत में ही खड़े एक वाहन पर पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए दिखाई दे रहा था।

आग लगाने के बाद यह लड़का जाता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ देर बाद यह लड़का फिर से इसी इमारत में आता दिखाई देता है। इसके बाद वह इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ करता है। इसके साथ ही वह बिजली के मीटर के साथ भी छेड़छाड़ करता देखाई दे रहा है। इसके बाद वह यहां से फिर से रवाना हो जाता है। जांच में पता चला कि इसका नाम संजय है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds