Blast in Pakistan/कराची यूनिवर्सिटी में फिदायीन हमला, धमाके में 3 चीनी नागरिकों समेत चार की मौत
कराची, 27अप्रैल (इ खबर टुडे)।पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में मंगलवार को बड़ा धमाका हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची विश्वविद्यालय के परिसर के अंदर एक कार में ये विस्फोट हुआ। धमाके की वजह से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
मरने वालों में तीन चीनी नागरिक भी शामिल हैं, जबकि एक वैन का ड्राइवर है। जियो टीवी के मुताबिक, कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास एक वैन में धमाका हुआ। इस विस्फोट में कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। इस धमाके से पाकिस्तान की नई शहबाज शरीफ सरकार के सामने कई मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
पाकिस्तान में पहले भी चीनी नागरिकों को निशाना बनाने की घटनाएं हो चुकी हैं।विस्फोट के बाद बचाव और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं और इलाके की घेराबंदी कर बचाव अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस वैन धमाका हुआ है, उसमें सात से आठ लोग सवार थे।
जियो टीवी के मुताबिक, दोपहर दो बजे के करीब कनफ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास एक वैन में यह विस्फोट हुआ। आपको बता दें कि इस संस्थान में चीनी भाषा सिखाई जाती है। जियो टीवी के अनुसार, मृतक चीनी नागरिकों की पहचान कनफ्यूशियस इंस्टीट्यूट के निदेशक हुआंग गुइपिंग, दिंग मुपेंग और चेन साई के तौर पर हुई है। वहीं उनका पाकिस्तानी ड्राइवर खालिद अहमद भी इस विस्फोट में मारा गया है।
पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से शेयर किये गये वीडियो के मुताबिक एक महिला ने ये आत्मघाती हमला किया है। पाक मीडिया के मुताबिक बलोच लिब्रेशन आर्मी (BLA) ने इसकी जिम्मेदारी ली है। अगर ये सही है तो ये पहली बार है जब बीएलए ने किसी आत्मघाती हमले के लिए महिला का इस्तेमाल किया है।