MP CoronaVirus update: दस दिन बाद प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या फिर 50 के पार
भोपाल,22अप्रैल (इ खबर टुडे)। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बुधवार को 50 के ऊपर पहुंच गई। इसके पहले 11 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना के 51 सक्रिय मरीज थे। अभी यह संख्या 58 है। इन सक्रिय मरीजों में 20 इंदौर में और पांच भोपाल में उपचाररत हैं।
हालांकि अच्छी बात यह है कि इनमें एक छोड़ बाकी सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 14 संदिग्ध मरीजों का इलाज भी प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।प्रदेश में बुधवार को कोराना के 15 मरीज मिले हैं, इनमें नौ इंदौर के हैं। 7,771 सैंपलों की जांच में यह मामले सामने आए हैं।
संक्रमण दर भी बढ़कर 0.1 प्रतिशत हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में सामने आई है।
भोपाल में गुरुवार को 437 सैंपलों की जांच में कोरोना के तीन मरीज मिले हैं, जबकि बुधवार को एक मरीज ही मिला था। मंगलवार को 346 सैंपलों की जांच में कोई मरीज नहीं मिला था।