Encroachment Drive : फिर चला बुलडोजर,उंकाला रोड पर ग्रीन बेल्ट में किए गए पक्के अतिक्रमण हटाए (देखिए लाइव विडीयो)
रतलाम,21 अप्रैल (इ खबरटुडे)। शासकीय जमीनों पर किए गए अतिक्रमणों के खिलाफ अभियान चलाने की घोषणा का असर सामने आने लगा है। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में नगर निगम के दस्ते ने आज उंकाला रोड पर किए गए चार अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ढहा दिया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने हाल ही में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश अपने अधीनस्थों को दिए थे। इसी तारतम्य में नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने उंकाला रोड पर बनाए गए चार शेड्स को बुलडोर की मदद से ढहा दिया। अधिकारिक जानकारी के अनुसार,उक्त शेड ग्रीन बेल्ट में अवैधानिक तरीके से बनाए गए थे। इनमें दो पक्के शेड पूरी तरह बन चुके थे जबकि दो शेड निर्माणाधीन थे।
अतिक्रमण अभियान के दौरान जहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था,वहीं नगर निगम के अधिकारियों के अलावा एसडीएम और सीएसपी जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। अतिक्रामकों ने पक्के निर्माण तोडने का विरोध भी किया,लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी एक ना चल पाई और सारे अतिक्रमण ढहा दिए गए। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।