November 22, 2024

Crime news : एटीएम कार्ड की अदला बदली करके छियासी हजार की धोखाधडी,प्रकरण दर्ज

रतलाम,21 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले के आलोट कस्बे में एटीएम कार्ड की अदला बदली करके छियासी हजार रु से अधिक की धोखाधडी का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धोखाधडी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आलोट एमपीईबी में लाइनमेन धर्मेन्द्रसिंह पिता धनाराम सिंह 41 नि.माली मोहल्ला आलोट ने बुधवार दोपहर करीब पौने पांच बजे आलोट की एयू बैैंक के एटीएम से तीन हजार रु. निकाले थे। एटीएम से रुपए निकालने के बाद जब वे रुपए गिन रहे थे,उसी वक्त कोई अन्य व्यक्ति एटीएम में घुसा था।

एटीएम से रुपए निकालने के बाद धर्मेन्द्र सिंह घर पंहुच गए। शाम को अचानक उन्होने अपना मोबाइल देखा तो उन्हे पता चला कि उनके बैैंक खाते से 86600 रु. निकाले जा चुके थे। उनके मोबाइल के मैसेज बाक्स में शाम 5 बजे से 5 बजकर 4 मिनट तक कुल 12 मैसेज मौजूद थे,जिनमें पैसे निकाले जाने की सूचना थी। जैसे ही धर्मेन्द्र सिंह को अपने साथ हुई धोखाधडी की जानकारी मिली,उन्होने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज चैक किए। तब उन्हे पता चला कि उनके रुपए निकालने के दौरान आए व्यक्ति ने चालाकी से उनका एटीएम कार्ड निकाल लिया था और उसी व्यक्ति ने महज चार मिनट में उनके खाते से 86600 रु. निकाल लिए।

आलोट पुलिस ने धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धोखाधडी का मामला दर्ज कर लिया है।

You may have missed