October 12, 2024

Ratlam news : मेडिकल कॉलेज रतलाम में 18 अप्रैल को स्वास्थ्य मेला, तैयारियां पूर्ण/ श्रमिक पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण कराएं

रतलाम,17 अप्रैल(इ खबर टुडे)। सोमवार 18 अप्रैल को रतलाम ग्रामीण तथा रतलाम शहर के लोगों के लिए मेडिकल कॉलेज रतलाम में विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में स्वास्थ्य मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। रविवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, स्वास्थ विभाग राज्य कार्यालय के रतलाम जिला प्रभारी डॉ. हिमांशु जैसवार द्वारा मेले की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान दिशा निर्देश दिए गए। मेला आयोजन प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि मेले का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में आयोजित होने वाले मेले में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण उपचार एवं दवा वितरण किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वस्थ आचरण एवं असंचारी, संचारी बीमारियों के रोकथाम के प्रति जागरूकता लाना है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत नि:शुल्क विशिष्ट स्वास्थ्य आईडी तथा समस्त पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाना है। महिलाओं बच्चों एवं समस्त आयु वर्ग के व्यक्तियों का नि:शुल्क डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, खांसी, बुखार, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा आंखों की परेशानी, नेत्र रोग, नाक-कान एवं गले रोग संबंधी समस्या, जोड़ों एवं हड्डी की परेशानी और दिमागी एवं मानसिक रोगियों के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों से उपचार कराया जाएगा।

मेले में परिवार नियोजन परामर्श, ओरल कैंसर, टीबी और कुष्ठ रोग की पहचान, रक्तदान की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही आकस्मिक परिस्थितियों में रेफर किए जाने की दशा में एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी। मेंले की तैयारियों के दौरान डीपीएम डॉक्टर अजहर अली, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सत्येंद्र राजावत, लोकेश वैष्णव, बीईई इशरत जहाँ सैयद, संजय उपाध्याय, बीपीएम राजेश राव, शाहरुख अली, सचिन वर्मा, दीपक उपाध्याय एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

श्रमिक पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण कराएं
रतलाम जिला श्रम पदाधिकारी ने बताया है कि मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल अंतर्गत पंजीकृत ऐसे समय से श्रमिक जिनके पंजीयन कार्ड की वैधता समाप्त हो चुकी है वे सभी श्रमिक विधिवत रूप से नवीनीकरण प्रक्रिया का पालन करें। अपने पंजीयन कार्ड के नवीनीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे मूल आवेदन, समग्र परिवार की जानकारी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो तथा विगत 1 वर्ष में 90 दिवस कर्मकार श्रमिक के रूप में नियोजित रहने संबंधी प्रमाण पत्र के साथ अपना आवेदन स्थानीय लोक सेवा केंद्र ग्राम पंचायत या नगरी निकाय के माध्यम से जमा करें।

अपीलीय प्रक्रिया
मध्य प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल अंतर्गत पंजीकृत ऐसे समस्त समीप जिनके पंजीयन को भौतिक सत्यापन के दौरान 20 वर्ष अपात्र चिन्हित किया जा चुका है वे श्रमिक अपनी पात्रता के दस्तावेज सहित अपनी अपील ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को तथा शहरी क्षेत्र में आयुक्त अथवा नगर पालिका अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें। श्रमिक के पंजीयन की पात्रता की जांच समग्र आईडी अथवा पोर्टल का उपयोग कर http://labour.mp.gov.in/corona/public/BenifitStatus.aspx के द्वारा की जा सकती है। आवश्यक दस्तावेजों में मूल अपील, आवेदन, समग्र परिवार की जानकारी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो तथा विगत 1 वर्ष में 90 दिवस कर्मकार श्रमिक के रूप में नियोजित रहने संबंधी लॉटरी किया व प्रमाण पत्र शामिल है।

You may have missed