November 23, 2024

Mahaakal temple : महाकाल मंदिर में दर्शन से पहले विवाद, मंदिर कर्मचारियों और बीएसएफ जवान के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने की पुलिस से शिकायत

उज्जैन,04अप्रैल(इ खबर टुडे)। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन हो रही घटनाओं से सवाल उठ रहे हैं। मंदिर के कर्मचारियों और बीएसएफ जवान के बीच विवाद हुआ जिसमें मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने पुलिस थाने में आवेदन दिया है।

जानकारी के मुताबिक महाकाल मंदिर में विवाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है। वीडियो में महाकाल मंदिर परिसर में कर्मचारियों और बीएसएफ जवान के बीच मारपीट होती दिख रही है। दरअसल, महाकाल मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहती है। इस कारण प्रोटोकॉल गेट पर भी दर्शन करने वाले भक्तों की भीड़ लगी रहती है। रविवार को भी यही हुआ। दोपहर में इंदौर से आए बीएसएफ के जवान ने अपनी बुजुर्ग मां और पिता के साथ मंदिर में प्रवेश करना चाहा लेकिन मंदिर कर्मचारियों ने जवान को प्रोटोकॉल रसीद के साथ आने को कहा, जिस पर श्रद्धालु और मंदिर के सुरक्षा कर्मचारियों के बीच बहस हो गई। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की स्थिति बन गई। कुछ देर तक यह सिलसिला चला। बाद में दूसरे लोगों के हस्तक्षेप से मामला सुलझा। दोनों पक्षों ने महाकाल थाने में शिकायत की।

पुलिस के अनुसार मंदिर के कर्मचारी और बीएसएफ जवान केबीच मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है। इसकी जांच कर रहे हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया समन्वयक व कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा है कि महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से मारपीट की घटना निंदनीय है। दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

You may have missed