December 26, 2024

Imran Khan no-trust vote : इमरान के असेंबली नहीं पहुंचने की अटकलें, गिरफ्तारी की आशंका

pak pm imran

इस्लामाबाद,03अप्रैल (इ खबर टुडे)। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में थोड़ी देर में अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू होगी। माना जा रहा है कि इस दौरान हंगामे के बाद वोटिंग भी आज ही हो सकती है। वहीं इमरान खान ने देशभर में प्रदर्शन का आह्वान किया है। अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद खान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया जा सकता है।

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए नेशनल असेंबली में अब तक 198 सांसद पहुंच चुके हैं। इसमें 22 सांसद पीटीआई के हैं। वहीं 176 सांसद विपक्ष के हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इमरान खान असेंबली की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे। पाकिस्तान के सियासी घटनाक्रम के बीच पंजाब प्रांत के गवर्नर को सुबह हटा दिया गया था। इसके बाद वहां पर नए गवर्नर उमर सरफराज चीमा की नियुक्ति की गई है।

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज ने कहा कि, अच्छे दिन आने वाले हैं। पार्टी की ओर से 174 सांसदों की सूची भी जारी की गई है, जो विपक्ष के समर्थन में हैं। मरियम औरंगजेब ने दावा किया है कि, विपक्ष के पास 174 सांसद हैं। सरकार बनाने के लिए 172 सांसदों की जरूरत है।

नेशनल असेंबली के स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव पेश
अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली के सत्र से पहले स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव पेश किया गया है। यह प्रस्ताव विपक्ष के सदस्य द्वारा पेश किया गया है। उन्होंने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर को हटाने की मांग की है।

इमरान को याद आए इमाम हुसैन
अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान खान ने एक बार फिर से धार्मिक कार्ड चला है। इमरान खान ने ट्वीट किया कि, कर्बला में इमाम हुसैन, उनके परिवार और अनुयायियों ने सच और झूठ के बीच अंतर दिखाने के लिए अपना जीवन लगा दिया था। आज हम झूठ और देशद्रोह के खिलाफ सच्चाई और देशभक्ति के लिए लड़ रहे हैं।

इमरान के घर के बाहर रेंजर तैनात
अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान खान ने लोगों से प्रदर्शन का आह्वान किया है। रिपोर्ट्स का दावा है कि, इस दौरान पाकिस्तान में हिंसा भड़क सकती है। इसके मद्देनजर इमरान खान के घर के बाहर रेंजर तैनात किए गए हैं। इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान खान ने अपनी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के विधायकों से नेशनल असेंबली में जाने का आग्रह किया है।

लंदन में नवाज शरीफ पर हमले की कोशिश
पाकिस्तान में चल रहे सियासी संकट के बीच नवाज शरीफ पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के एक कार्यकर्ता ने लंदन में हमला किया है। यह हमला पाकिस्तान की इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से ठीक एक दिन पहले शनिवार को हुआ। हमले की जानकारी पाकिस्तान के एक पत्रकार ने दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds