Terrorist in burqa : सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने वाली महिला की हुई पहचान, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा कनेक्शन
बारामुला,30मार्च(इ खबर टुडे)। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में सीआरपीएफ बंकर पर बुर्का पहन हमला करने वाले शख्स की पहचान हो गई है। बताया जा रहा है कि उसका कनेक्शन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है। बुधवार को आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि हमला करने वाली महिला है, जिसकी पहचान कर ली गई है। उसे पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, सीआरपीएफ बंकर पर बुर्का पहन हमला करने वाली महिला लश्कर-ए-तैयबा की ओवर ग्राउंड वर्कर है और पहले भी कुछ आपराधिक मामलों में शामिल पाई गई है। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में मंगलवार शाम बुर्का पहने एक शख्स ने सीआरपीएफ के बंकर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हमलावर की तस्वीर सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी।
वीडियो में बुर्का पहनकर एक महिला आती हुई दिखाई दी। वह रुकती है और अपने बैग से पेट्रोल बम निकालती है, इसके बाद सीआरपीएफ बंकर पर फेंक देती है और तेजी से भाग जाती है। वहां मौजूद जवानों ने बंकर में लगी आग पर पानी डालकर काबू पाया।
जिस समय हमला हुआ, उस दौरान वीडियो में देखने से यह नहीं पता चल रहा था कि हमलावर पुरुष था अथवा महिला। हालांकि बाद में जांच के दौरान यह पुष्टि हो गई है कि पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला थी।
इससे पहले, आतंकियों ने बुधवार की शाम को श्रीनगर के रैनावाड़ी इलाके में सीआरपीएफ के एक बंकर पर ग्रेनेड फेंका था। धमाके में सीआरपीएफ का एक व जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया था। पुलिस ने बताया कि शहर के रैनाबाड़ी इलाके में आतंकियों द्वारा इलाके में सीआरपीएफ की 82 बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड थोड़ी दूरी पर फट गया जिसके चलते नाका पार्टी में तैनात दो जवानों को मामूली चोटें पहुंची। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। जबकि हमलावरों की तलाश में पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया गया।