interprovincial accused/व्यापारी की बेटी की सजगता से पकडाए पिस्टल की नोक पर लूट करने वाले 3 अंतरप्रांतीय आरोपी
उज्जैन,29मार्च(इ खबर टुडे/बृजेश परमार)।माधवनगर थाना अंतर्गत रविन्द्र नगर में किराना व्यापारी महेश संगतानी एवं उसकी पत्नी को लुटेरों ने पिस्टल एवं चाकू अड़ा रखा था यह देखते ही व्यापारी की बेटी ने खूद को घर के कमरे में कैद कर लिया।
नाबालिग लडकी ने सूचना अपने चाचा को दी और पुलिस को सही समय पर सूचना मिलने से 2 लूटेरे मुंबई के एवं एक उज्जैन का निवासी कुछ ही देर में पकडे जा सके।
माधवनगर सीएसपी हेमलता अग्रवाल के अनुसार सोमवार दोपहर को रविन्द्र नगर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक उज्जैन निवासी एवं दो मुंबई निवासी को पुलिस ने दबोच कर रिमांड पर लिया है। बदमाशों ने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया। कबूला कि भाजपा नेता ने मुंबई में लूट की योजना बनाई थी।
वारदात के बाद वह शहर में ही दूसरी घटना को अंजाम देने वाले थे। इस खुलासे में खास बात यह है कि घटना के समय व्यापारी संगनानी की 15 वर्षीय बेटी घर में ही थी। वारदात होते देख उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और अपने चाचा व भाई को कॉल कर दिया था।
संगनानी का भाई तत्काल थाने आ गया और एक साथ पुलिस के सभी ओर से सक्रिय होने पर बदमाशों को कुछ ही देर में घेराबंदी कर देवास रोड़ से कार,लूटे गए माल,पिस्टल,चाकू के साथ पकड़ लिया गया। व्यापारी की नाबालिग पुत्री की इस समझदारी पूर्ण सहयोग को देखते हुए सीएसपी ने उसे सम्मानित करवाने का कहा है।
लूट की साजिश मुंबई में रची गई-
माधवनगर थाना पुलिस के अनुसार आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया है कि किराना व्यवसायी के घर लूटने की साजिश करीब 10 दिन पहले मुंबई में रची गई थी। योजना वेद नगर निवासी विजय पिता मांगीलाल ने बनाई थी। विजय काफी कर्ज में डूबा है उस पर चेक बाउंस के कई केस चल रहे है।
प्रकरणों से छूटकारे के लिए उसे मोटी रकम चाहिए। इसी बीच विजय सिर में चोंट का ईलाज करवाने मुंबई गया तो वहां जोगेश्वरी क्षेत्र स्थित गांधीनगर निवासी जगदीश पिता दीवानी राम कोहली(40) ताराचंद पिता दीपचंद गुप्ता (48)से मुलाकात हो गई। दोनों को रुपए की जरुरत देख विजय ने संगनानी को लूटने की योजना बनाई। विजय ,संगनानी की दुकान पर 10 साल पहले काम करता था।
डरपोक है,पिस्टल देख डर जाएगा उसके घर से कम से कम 5 लाख रुपए मिलेंगे। इस राशि को बांटने के बाद शहर में ही अन्य मालदार पार्टी को निशाना बनाएंगे। आरोपियों के इस कबूलनामे के बाद पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर पांच दिन का रिमांड मांग लिया।