November 22, 2024

जिले के गांव गांव में दिखाई देती है खुशियों की दास्तां,प्रधानमंत्री आवास योजना ने पूरा किया अपने घर का सपना

रतलाम ,28मार्च (इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्रामीण आवास योजना जहा देश के अनेक इलाको में ग्रामीणों के लिए सहारा बनी है,वही रतलाम जिले के भी अनेक ग्रामीणों को इसका लाभ मिला है। जिले में ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के कारन खुशियों की कई दस्ताने तैयार हुई है।

नारायणसिंह अब सुकून से बैठते हैं अपने पक्के मकान में

Narayan Singh

जो ग्रामीण अपने कच्चे मकानों में गुजर बसर करते हुए थक गए थे और उम्र के उस पड़ाव पर आ गए थे, जहां उम्मीदें भी खत्म हो गई थी। ऐसे ही एक व्यक्ति हैं आलोट विकासखंड के ग्राम अरवलिया सोलंकी के रहने वाले श्री नारायण सिंह। 50 के पार पहुंच चुके नारायणसिंह कहते थे कि साहब कच्चे मकान में रहते-रहते थक गए थे, मौसम की मार झेल-झेल के थक गए थे। उम्मीदें भी खत्म होने लगी थी लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्रधानमंत्री आवास योजना हमारे लिए वरदान बन गई और अब हम सोचते हैं कि यह योजना नहीं आती तो शायद पूरी जिंदगी कच्चे मकान में ही खत्म हो जाती लेकिन धन्यवाद हमारे प्रधानमंत्री का जिन्होंने ऐसी योजना लागू की जिसके कारण उम्र के इस पड़ाव में हम सुकून से अपने घर में बैठ रहे हैं। अब हमें पक्के मकान की सौगात मिल गई है। अब गंदगी से निजात मिली है, सर्दी, गर्मी, बरसात की मार से निजात मिली है।

कई वर्षों से कच्चे मकान में रह रहे नारायण सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2020-21 में पक्के आवास की स्वीकृति मिली, उनका मकान विगत सितंबर 2021 में बनकर पूर्ण हो गया । बड़ी खुशी के साथ नारायण सिंह और उनके परिवार ने गृह प्रवेश किया । मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रूपए मिले । मनरेगा के तहत घर में ही मकान बनाने की मजदूरी के तहत 15 हजार रूपए और मिल गए कुछ अपनी जेब से भी उन्होंने राशि मिलाई और एक अच्छा मकान रहने के लिए बना डाला । अब परिवार भी सुखी हो चुका है । नारायण सिंह भी खुश है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए थकते नहीं है।

भरतबाई का पक्के मकान का सपना पूरा हुआ

कच्चे मकान में रहने वाली भरतबाई परेशान थी। मकान में मिट्टी गिरती रहती थी फिर मिट्टी खोद के लाओ, लीपन बनाओ मकान को दुरुस्त करो लेकिन भरतबाई की किस्मत जागी, प्रधानमंत्री आवास योजना आई भरतबाई का चयन हितग्राहियों की सूची में हो गया। अब भरतबाई पक्के मकान में अपने परिवार के साथ खुशी से रह रही हैं।

Bharat Bai

रतलाम जिले के आलोट विकासखंड के ग्राम गुरुखेड़ी की रहने वाली भरतबाई कहती है कि गरीबी के कारण गुजर-गुजर कर रहे हैं। ऐसे में पक्के मकान का सपना ही देखा जा सकता था लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना ने हमारे सपने को साकार कर दिया है। माननीय प्रधानमंत्रीजी और मुख्यमंत्रीजी को बहुत-बहुत धन्यवाद। भरतबाई का मकान वर्ष 2020-21 में स्वीकृत हुआ था और इसी वित्तीय वर्ष में बनकर तैयार हो गया। खुशी-खुशी परिवार ने गृह प्रवेश कर लिया।

योजना ने बदली रामा की तकदीर

Rama

प्रधानमंत्री आवास योजना ने रामा पिता लालू की तकदीर बदल दी है। अब वे अपने स्वयं के पक्के मकान में रहते हैं। ग्राम पंचायत बल्लीखेडा के ग्राम कूपडा में रहने वाले रामा के परिवार में 6 सदस्य हैं। गाँव में ही रामा का एक टूटा-फूटा कच्चा मकान था, जिसकी छत से बरसात में हर समय पानी टपकता था। जहरीले जीव-जन्तुओं का डर भी बना रहता था। रामा की इन सभी समस्याओं का निदान हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना से।

रामा को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत हुआ, तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से मिलने वाली राशि से अपना पक्का मकान बनवाया। आवास निर्माण के साथ ही उन्हें मनरेगा में मजदूरी के रुपये भी प्राप्त हुए। प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं का लाभ मिल जाने से रामा के जीवन में खुशहाली आ गई है। अब वे अपने परिजनों के साथ खुशी-खुशी जीवन यापन कर रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करता है।

पक्का मकान बन जाने से खुश हैं लूजा

Luja

सैलाना विकासखण्ड के ग्राम बल्लीखेडा के रहने वाले आदिवासी लूजा पिता वेलजी चारेल को प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत पक्के मकान की सौगात मिली है जिससे वे और उनका परिवार बेहद खुश हैं। लूजा बताते हैं कि वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री आवास मिलने से पहले वे गांव में ही कच्चे मकान में रहकर मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का लालन-पालन करते थे। मजदूरी कम मिलने से वे अपने कच्चे मकान को पक्का नहीं करवा पाए।

इसी बीच लूजा को प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी मिली तो उन्होंने योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर दिया। लूजा चारेल का प्रधानमंत्री आवास हेतु चयन भी हो गया। लूजा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली राशि से पक्के मकान का निर्माण करवाया। पक्का मकान बन जाने से लूजा के साथ-साथ पूरा परिवार प्रसन्न है कि उन्हें पक्का मकान मिलने से अब गर्मी, बारिश तथा सर्दी का ज्यादा सामना नहीं करना पडेगा। लूजा प्रधानमंत्री आवास मिलने पर खुशी-खुशी प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त करता है।

You may have missed