बड़ा हादसा टलाः दिल्ली से जम्मू जा रहा SpiceJet का विमान बिजली के खंभे से टकराया
नई दिल्ली,28मार्च(इ खबर टुडे)। दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को स्पाइसजेट का एक विमान बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे विमान और खंभा दोनों क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ये टक्कर पुशबैक के दौरान हुई, यानी जब विमान को यात्री टर्मिनल से रनवे पर ले जाया जा रहा था। एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया, दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान के पुशबैक के दौरान एक स्पाइसजेट की फ्लाइट (यात्री) बिजली के खंभे से टकरा गई। उसमें सवार यात्रियों के लिए विमान बदल दिया गया था। जांच शुरू कर दी गई है।
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, आज स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 160 दिल्ली और जम्मू के बीच संचालित होने वाली थी। पुशबैक के दौरान, राइट-विंग की ट्रेलिंग का कोना एक खंभे के निकट संपर्क में आ गया, जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ है। फ्लाइट को संचालित करने के लिए एक दूसरे विमान की व्यवस्था की गई है। सोमवार को स्पाइसजेट ने गोरखपुर-वाराणसी सहित सात उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी, जिसका उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को किया है।
कई और उड़ानें शुरू करने की घोषणा की
गोरखपुर-वाराणसी फ्लाइट के अलावा, स्पाइसजेट ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत हैदराबाद-पुडुचेरी-हैदराबाद, वाराणसी-कानपुर-वाराणसी और वाराणसी-पटना तक की उड़ानें शुरू करने की घोषणा भी की है। राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार गोरखपुर से वाराणसी के लिए पहली बार हवाई सेवा की शुरुआत के लिए गोरखपुर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से डिजिटल माध्यम से जुड़े जबकि सिंधिया ग्वालियर से इस समारोह में डिजिटल माध्यम से शामिल हुए। यह हवाई सेवा ‘उड़ान योजना’ के अन्तर्गत प्रारंभ की गई है।
देश की वायु संपर्कता में परिवर्तन आया
इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में हवाई सेवा की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि ‘वर्तमान में 75 गंतव्यों तक यूपी से प्रदेश और देश के विभिन्न शहरों की यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के अंदर देश की वायु संपर्कता में काफी परिवर्तन विगत पांच वर्षों के दौरान हुआ और सही मायने में तो उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री के उस संकल्प की पूर्ति करता दिखाई दे रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा करेगा।