November 22, 2024

Route plan/रंगपंचमी पर्व पर निकलने वाली गैर(जुलुस) रुट का प्लान हुआ तैयार ,शहर के कई यातायात मार्ग रहेंगे परिवर्तन

रतलाम,21मार्च (इ खबरटुडे)।कल रतलाम जाग्रति मंच द्वारा होली पर्व रंग पंचमी के दौरान परम्परागत मार्गो से प्रात: 10.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे के मध्य गैर निकाली जाती है।

गैर मे शामिल लोग रानी जी के मन्दिर, धानमण्डी मे एकत्रित होकर गणेश देवरी होते हुए न्यू क्लॉथ मार्केट जमनालाल स्वीट्स की दुकान से महालक्ष्मी जी मन्दिर के सामने होते हुए घांस बाजार चौराहा,चौमुखी पुल, चाँदनीचोक,बजाज खाना से हरदेवलाला पिपली से आबकारी चोराहा होते हुए ब्राम्हणो के वास, रानी जी के मन्दिर,धान मण्डी, नाहरपुरा चौराहा, पूर्णेश्वर महादेव मन्दिर से श्रीमाली वास होते हुए डॉ. दीप व्यास के सामने से होते हुए महलवाडा होते हुए चिन्तामण गणेश मन्दिर तिराहा से डालुमोदी बाजार पर समापन होगा।

गैर रंग पंचमी जूलुस के दौरान आम जनता की सुविधा को देखते हुए रतलाम यातायात पुलिस द्वारा निम्नानुसार यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन प्लॉन तैयार किया गया है:-

01.रानी जी के मन्दिर पर जूलुस मे शामिल होने वाली भीड को देखते हुए नाहरपुरा चौराहा से रानी जी के मन्दिर तरफ, शहीद चौक से रानी जी मन्दिर की ओर, हरदेवलाला की पीपली से रानी जी के मन्दिर की ओर चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

02.गैर जूलुस गणेश देवरी पंहुचने के दौरान बजाज खाना से गणेश देवरी की ओर, तोपखाना से गणेश देवरी की ओर, चौमुखी पुल से गणेश देवरी की ओर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

03.गणेश देवरी से न्यू क्लॉथ मार्केट पंहुचने के दौरान डालुमोदी बाजार से गणेश देवरी की ओर आने वाले मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

04.जमना स्वीट्स से घांस बाजार चौराहा मे जूलुस प्रवेश के दौरान चार पहिया एवं दो पहिया वाहन घांस बाजार चौराहा से प्रतिबंधित रहेंगे।

05.घांस बाजार चौराहा जूलुस पंहुचने के दौरान कलाईगर मार्ग की ओर से, डालुमोदी बाजार से गेलडा स्वीट्स एवं खैराती वास वाले मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

06.चौमुखी पुल जूलुस प्रवेश के दौरान कसारा बाजार से चौमुखी पुल की ओर आने वाला मार्ग एवं गणेश देवरी से चौमुखी पुल की ओर आने वाले मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

07.चौमुखी पुल से चाँदनीचौक बजाज खाना की ओर जूलुस प्रवेश के दौरान त्रिपोलिया गेट से चाँदनीचौक एवं बाजना बस स्टेण्ड से चाँदनीचौक की ओर आने वाले मार्ग एवं गौशाला रोड से तोपखाना की ओर एवं गणेश देवरी से तोपखाना की ओर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

08.बजाज खाना से हरदेवलाला की पीपली की ओर जूलुस प्रवेश के दौरान नीम चौक से बजाज खाना एवं आबकारी चौराहे से हरदेवलाला पीपली की ओर एवं मोमीनपुरा से हरदेवलाला पीपली की ओर के मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

09.आबकारी चौराहे पर जुलुस पहुचने पर हाट रोट से आबकारी चोराहे पर आने वाले चार पहीया एवं दो पहीया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे एवं बजरंग डेरी ब्राह्म्ण वास से मुख्य मार्ग शहीद चौक की ओर जूलुस प्रवेश के दौरान आबकारी चौराहा से शहीद चौक, सैलाना बस स्टेण्ड से शहर सराय एवं लोकेन्द्र टॉकीज से शहर सराय की ओर एवं गोविंद पान वाला नाहरपुरा तिराहा से अण्डा गली एवं धानमण्डी की ओर जाने वाले मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

10.रानी जी मंदिर जुलुस पहुचने पर शहिद चौक से रानी जी मदिर, हरदेवलाला पीपली से रानी जी मदिर एवं गणेश देवरी से रानी जी मंदिर, नाहरपुरा से रानी जी मंदिर आने वाले दो पहीया, चार पहीया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

11.रानी जी के मन्दिर से नाहरपुरा जूलुस प्रवेश के दौरान गणेश देवरी से धानमण्डी की ओर, हरदेवलाला पीपली की ओर से धानमण्डी की ओर एवं डालुमोदी बाजार से नाहरपुरा की ओर एवं गोविंद पान वाला नाहरपुरा तिराहे से नाहरपुरा चौराहे की ओर मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

12.नाहरपुरा से पुर्णेश्वर महादेव मन्दिर होते हुए महलवाडा की ओर जूलुस प्रवेश के दौरान आरोग्य हनुमान मन्दिर से पुर्णेश्वर महादेव मन्दिर, पेलेस रोड से पुर्णेश्वर महादेव मन्दिर की ओर आने वाले मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

13.पेलेस रोड से चिन्तामण गणेश मन्दिर होते हुए डालुमोदी बाजार की ओर जूलुस प्रवेश के दौरान, सुरजपोल चौकी से पेलेस घण्टा घर तिराहे की ओर एवं खिडकी दरवाजा से चिन्तामण गणेश मन्दिर की ओर एवं पुर्णेश्वर महादेव मन्दिर से पेलेस रोड जनता लाण्ड्री की ओर डालुमोदी बाजार से पेलेस रोड की ओर, नगर निगम चौराहे से महलवाडा कि ओर मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

गेर जूलुस के दौरान उपरोक्त यातायात मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा शहर की आम जनता से यातायात पुलिस की अपील है कि मार्ग परिवर्तन के दौरान सहयोग प्रदान कर, असुविधा से बचे।

You may have missed