Holi Celebration : होली का जबरदस्त माहौल,हर गली-चौराहे पर लाल-गुलाबी चेहरे, निकली मतवालों की टोली
रतलाम,18मार्च (इ खबर टुडे)। शहरभर में गुरुवार शाम से ही रंगों के त्योहार होली का दोगुने उल्लास नजर आने लगा था। पिछली बार की तरह इस बार कोरोना के चलते न कोई रोक-टोक थी और ना ही सख्ती थी। होलिका दहन के बाद एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाने का सिलसिला तेज हो गया था।
पिछले दो सालों से घरों में ही रंग खेल रहे बच्चों में खास उल्लास देखा जा रहा था । सुबह से ही सड़कों पर निकले बच्चों के हाथों में पिचकारी व रंग भरे गुब्बारों थे । बच्चे सड़क से गुजरने वालों पर पिचकारी से रंगों से भरी पिचकारी उड़ा रहे थे , तो कोई गुब्बारों मारकर रंग लगा रहा था । दिन चढ़ने के साथ ही जगह-जगह से रंग उड़ाती मतवालों की टोली नजर आने लगी थी ।
पुलिस बल रहा तैनात
होली का दिन जहां पूरा शहर रंगों के उत्साह में डूबा हुआ रहा , वहीं शहरवासियों की सुरक्षा के लिए शहर के चौराहों और प्रमुख मार्गो पर पुलिस बल तैनात रखा गया था । इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम पर अतिरिक्त बल भी रखा गया था,ताकि कहीं भी किसी विवाद अन्य घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच सकें।
सैकड़ो होलिकाओं का हुआ दहन
इससे पहले बीती रात शहर में छोटी बड़ी सैकड़ो होलिकाओं का दहन किया गया। कई स्थानों पर पर्यावरण संरक्षण और गोशालाओं को स्वावलम्बी बनाने की भावना से गाय के गोबर से बने कंडों से होली का दहन किया गया। होलिका दहन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।