Fraud : मकान बेचने के नाम महिला के साथ दो लाख की धोखाधडी,प्रकरण दर्ज
रतलाम,12 मार्च (इ खबरटुडे)। जिले के जावरा कस्बे में मकान बेचने के नाम पर एक व्यक्ति ने एक महिला के साथ दो लाख की धोखाधडी कर दी। धोखाधडी के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक को जनसुनवाई में आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी के कविरुद्ध धोखाधडी का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,जावरा के बकरकसाब पुरा की निवासी सलमा बानों पति अतीक एहमद 52 को उसी मोहल्ले में रहने वाले आरोपी युनूस पिता मुनीर कुरैशी ने अपना मकान बेचने का प्रस्ताव दिया। युनूस ने अपना मकान 8.75 लाख रु. में बेचने का एग्र्रीमेन्ट वर्ष 2020 में सलमा बानो से किया था। अनुबन्ध करते समय सलमा बानो ने युनूस को दो लाख रु. दिए थे और अनुबन्ध के मुताबिक युनूस ने आगामी छ: महीनों में रजिस्ट्री कराने का वादा किया था।
एग्र्रीमेन्ट की अवधि पूरी होने के बाद भी युनूस ने सलमा बानो के पक्ष में रजिस्ट्री नहीं करवाई। इस बीच सलमा बानो को पता चला कि युनूस ने मकान बेचने का एक और एग्र्रीमेन्ट पहले से कर रखा था। यह एग्र्रीमेन्ट अन्नू खान नामक व्यक्ति से किया गया था और इस एग्र्रीमेन्ट में मकान की कीमत साढे सात लाख रु.तय की गई थी। जब अन्नू खान को मकान का एग्र्रीमेन्ट सलमा बानो से होने की जानकारी मिली तो उसने युनूस पर पहले वाले एग्र्रीमेन्ट को पूरा करने का दबाव बनाया और युनूस को साढे सात लाख रु. का भुगतान करके अपने पक्ष में रजिस्ट्री करवा ली।
मकान की रजिस्ट्री अन्य व्यक्ति के नाम पर होने की जानकारी मिलने पर जब सलमा बानो ने अपने दो लाख रु. की मांग युनूस से की तो युनूस ने कुछ दिनों में दो लाख रु. लौटा देने के वादा किया। युनूस ने सलमा बानो से 11 फरवरी तक उसके दो लाख रु.लौटाने का वादा किया था,लेकिन यह तारीख गुजरने के बाद भी युनूस ने रुपए नहीं लौटाए। जब सलमा बानो ने युनूस को तलाश करने की कोशिश की तो पता चला कि युनूस पहले तो मोहल्ला छोड कर हुसैन टेकरी इलाके में रहने चला गया था। लेकिन अब वह वहां से भी नदारद हो गया है। इसके बाद सलमा बानो ने जनसुनवाई में एसपी अभिषेक तिवारी के पास पंहुचकर अपनी समस्या बताई। एसपी के निर्देश पर जावरा शहर थाने द्वारा मामले की जांच की गई। थाना प्रभारी वीडी जोशी के मुताबिक प्रथम दृष्टया धोखाधडी का मामला होने से आरोपी युनूस के विरुद्ध भादवि की धारा 420 के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।