November 23, 2024

Crime news : नाबालिग को बेचने के मामले में आरोपी दलाल और खरीदार पिता-पुत्र रतलाम से गिरफ्तार

खंडवा,10मार्च(इ खबर टुडे)। दो लाख रुपये के लालच में शादी के नाम पर नाबालिग को बेचने के मामले में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आरोपी दलाल गिरधर उर्फ अजय और नाबालिग को खरीदने वाले नंदराम तथा उसके पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है। नाबालिग को खरीदने वाले आरोपी पिता और पुत्र को जेल भेज दिया गया है। दलाल गिरधर को रिमांड पर लिया है।


दो लाख रुपये के लिए 16 वर्षीय बेटी का सौदा करने वाले माता-पिता को जेल भेजने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला पूनम बाई को दो दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के पहले दिन पूनम बाई से पूछताछ करने पर आरोपी दलाल गिरधर निवासी संजय नगर और नाबालिग को खरीदने वाले रतलाम के ग्राम बड़ोदिया निवासी नंदराम और ओमप्रकाश का पता चला।

दो लाख में सौदा हुआ

नंदराम और ओमप्रकाश को रतलाम तथा गिरधर को संजय नगर से गिरफ्तार किया गया। तीनों से कोतवाली थाने में पूछताछ की गई। इसके बाद तीनों को जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया गया। यहां ओमप्रकाश ने कहा कि उसे शादी करने के लिए लड़की की तलाश थी। पूनम बाई और गिरधर ने किशोरी के माता-पिता से मिलवाया था। उन्होंने कहा दो लाख रुपये देना पड़ेंगे। इसके बाद बेटी उसकी हो जाएगी। वह उसे अपने साथ ले जा सकता है। उसने 50 हजार रुपये लड़की के माता-पिता को दिए थे। डेढ़ लाख रुपये शादी के बाद देने की बात तय हुई थी।

कोतवाली थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने तीनों आरोपियों से पूछताछ की। इसके बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी नंदराम और उसके पुत्र ओमप्रकाश को जेल भेज दिया। वहीं दलाल गिरधर को रिमांड पर लिया है।

You may have missed